संजीव कुमार, रोहतक

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार यादव, अतिरिक्त प्रिंसिपल जज (फैमिली कोर्ट) राजेश गुप्ता, जेएमआईसी नीतिका भारद्वाज व जेएमआईसी अभिमन्यु राजपूत की चार बेंच का गठन किया गया। मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव खत्री सौरभ ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1173 मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें से National Lok Adalat organized in District Court premises किया गया। बिजली शिकायतों के 399 मामलों की सुनवाई की गई और सभी पर फैसला दिया गया। एमएसीटी के 36 मामलों की सुनवाई की गई, जिनमें से 19 पर निर्णय लिया गया। इन मामलों में एक करोड़ 47 लाख का मुआवजा दिया गया। घरेलू विवादों से संबंधित 44 मामलों की सुनवाई की गई और 6 मामलों में निर्णय लिया गया। चेक बाउंस के 37 मामलों में से 24 पर निर्णय दिया गया। मोटर व्हीकल एक्ट के 139 मामलों में से 15 पर न्यायालय ने फैसला सुनाया। बैंक रिकवरी के 378 मामलों में से 140 मामलों का निपटान राष्ट्रीय लोक अदालत में किया गया। इन मामलों में एक करोड़ 39 लाख 3 हजार 53 रुपए की सेटलमेंट की गई।