रोहतक: धनवंती आर्य गर्ल्स हाई स्कूल में 110 लोगों को लगी वैक्सीन

0
351
Vaccination camps organized at various places
Vaccination camps organized at various places

संजीव कुमार, रोहतक :

भारत विकास परिषद रोहतक शाखा के सहयोग से आर्य नगर स्थित धनवंती आर्य गर्ल हाई स्कूल में 110 लोगों को वैक्सीन लगाई गई इस मौके पर स्कूल की प्राचार्य डॉ निर्मल गुगनानी विशेष रूप से उपस्थित रही डॉ गुगनानी ने कहा कि वैक्सिन के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है विभिन्न स्थानों पर आयोजित वैक्सीनेशन कैंप में उमड़ी भीड़ इस बात का उदाहरण है कैप में सिविल सर्जन कार्यालय से डॉ प्रोमिला स्कूल के अध्यापक योगिता, ममता, गजल, वर्षा, रचना, कार्यक्रम संयोजक अनुराग जैन ,अशोक गुप्ता ,रजत जैन, संजय भाटिया शाखा सचिव विक्रांत शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे