संजीव कुमार, रोहतक :
वैद्य केसर दास समिति की तरफ से दसवां कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन सावन बैंकट हाल के सामने वैद्य केसर दास लैब में किया गया। समिति के संचालक राजेश सिंधवानी ने बताया कि लोगों को 100 कोविशील्ड और 10 को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई। वैक्सीनेशन में ए.एन.एम. सुनीता का भी सहयोग रहा। समिति द्वारा फ्री चैकअप कैम्प रविवार को 29 अगस्त और शास्त्री नगर में 11वां वैक्सीनेशन कैम्प भी लगाया जायेगा। इस कैम्प में जिसमें बी.पी., शुगर, कैलोस्ट्रोल, एच.बी., ई एस आर किया जायेगा और आयुर्वेदिक दवाईया भी दी जायेगी। इस अवसर पर जय सिंधवानी, संजीव सचदेवा, आकाश सिंधवानी, ओ पी शर्मा, सागर मनचंदा, सुनील राठी, डॉ सिद्वार्थ आदि मौजूद रहे।