हैमिल्टन। न्यूजीलैंड दौरे पर 5-0 से टी20 सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया है कि भारतीय ओपनर रोहित शर्मा न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। पांचवें टी20 में रोहित शर्मा की पिंडली में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वो उस मैच में फील्डिंग भी  नहीं कर पाए। अब रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज 5 फरवरी से हैमिल्टन में हो रहा है। वहीं 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 21 फरवरी से खेली जानी है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 में रोहित शर्मा ने जैसे ही अर्धशतक जड़ा, उसके बाद उनकी पिंडली में दर्द होने लगा। लेकिन इसके बावजूद रोहित शर्मा मैदान से बाहर नहीं गए। इसके बाद 17वें ओवर में रोहित शर्मा ने ईश सोढ़ी के ओवर में छक्का जड़ा और उनका दर्द और बढ़ गया। इसके बाद टीम इंडिया के फीजियो मैदान पर आए और वो रोहित शर्मा को बाहर ले गए। रोहित शर्मा दूसरे टी20 में 60 रन पर रिटायर्ड हर्ट हुए।
रोहित शर्मा का न्यूजीलैंड दौरे से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका है। रोहित शर्मा पिछले एक साल से गजब की फॉर्म में हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने दो मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई। रोहित शर्मा ने टी20 सीरीज में 4 मैच खेले और उन्होंने 46.66 के औसत से 140 रन बनाए। हैमिल्टन टी20 में रोहित शर्मा ने 65 रन बनाए थे, जहां उन्होंने सुपर ओवर में आखिरी दो गेंदों पर छक्के लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। इसके बाद पांचवें टी20 में रोहित शर्मा ने 60 रनों की अहम पारी खेली थी।
रोहित शर्मा खेल के तीनों फॉर्मेट में पिछले 12 महीनों से रनों का अंबार लगा रहे थे। रोहित शर्मा ने पिछले एक साल में 23 वनडे पारियों में 59.50 के औसत से 1309 रन बनाए हैं। जिसमें उनके बल्ले से 7 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। वहीं टेस्ट की बात करें तो रोहित शर्मा ने पिछले 5 टेस्ट मैचों में 92.66 के औसत से 556 रन ठोके हैं, जिसमें उन्होंने 3 शतक लगाए हैं। ऐसे में रोहित शर्मा का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका है।
पांच मैचों की टी20 सीरीज में इतिहास रचने के बाद भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में मैदान फतह करने उतरेगी। सीरीज का पहला मैच 5 फरवरी को हैमिल्टन में खेला जाएगा, जबकि दूसरे मुकाबले में दोनों टीमों की भिड़ंत 8 फरवरी को आॅकलैंड में होगी। तीसरा मुकाबला 11 फरवरी को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगी। सीरीज का पहला मैच 21 फरवरी से खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 29 फरवरी से होगा।