नई दिल्ली। रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना तीसरा टेस्ट शतक जड़ा। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा ने अपना तीसरा टेस्ट शतक जड़ा। टॉस जीत कर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हांलाकि एक टाइम पर भारत का स्कोर 3 विकेट पर 39 रन था। जिसके बाद रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने टीम के स्कोर को धीरे-धीरे आगे बढ़ाने का प्रयास किया। बाद में दोनों खिलाड़ियों ने जोरदार खेला लेकिन जैसे ही रोहित अपने शतक से कुछ कदम पीछे थे, उस वक्त अचानक बारिश होने लगी। ऐसे में रोहित ने जो रिएक्शन दिया वह सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। पारी के 45वें ओवर में रोहित शर्मा 95 रन बनाकर खेल रहे थे। तभी बूंदाबांदी होने लगी। अजिंक्य रहाणे ने सिंगल लेकर स्ट्राइक रोहित को दी। इतने में बारिश तेज होने लगी थी। इस पर रोहित शर्मा नाखुश नजर आए। वह बारिश पर ही चिल्लाते हुए कह रहे, नाट नाउ…नाट नाऊ…यह साफ था कि वह अपने शतक के लिए अधिक इंतजार नहीं करना चाहते थे। बाद में रोहित ने डेन पीट की गेंद पर छक्का जड़ा और अपना शतक पूरा किया।