Rohit Sharma becomes the second player in the world to play 100 international T20 matches: 100 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने रोहित शर्मा

0
256

नई दिल्ली। रोहित शर्मा वैसे तो अपनी बल्लेबाजी से अचंभित करते ही रहते हैं। अब उन्होंने नया रिर्काड अपने नाम किया है। बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा ने राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोशिएसन मैदान में इतिहास रचा। रोहित शर्मा 100 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि रोहित ऐसा करने वाले पहले भातरीय हैं। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में रोहित ने पिछले मैच में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को पछाड़ा था जिन्होंने 98 टी-20 मैच खेले थे।
रोहित ने इसके साथ पाकिस्तान के दिग्गज शाहिद आफरीदी को पीछे छोड़ दिया है जिनके नाम 99 टी-20 मैच हैं। इस मैच से पहले पाकिस्तानी आॅलराउंडर शोएब मलिक 111 टी-20 मैचों के साथ इस फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी थे। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच रविवार को दिल्ली में खेला गया था, जिसे मेहमान टीम ने सात विकेट से जीता था।