विशाखापट्टनम। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जो इससे पहले कोई भी भारतीय सलामी बल्लेबाज नहीं कर सका है। सलामी बल्लेबाज के तौर पर आगाज करते हुए पहली ही पारी में पांच छक्के जड़ने वाले रोहित इकलौते भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा ने 174 गेंद पर 115 रन बनाए हैं और इस दौरान पांच छक्के और 12 चौके जड़ चुके हैं। ये पहला मौका था जब रोहित टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलने उतरे और उन्होंने अपने खेल से टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को सही भी साबित किया। दक्षिण अफ्रीका गेंदबाजों को पहले दिन कोई विकेट नहीं मिला। इस पारी को तोड़ने के लिए दक्षिण अफ्रीका कप्तान फैफ डु प्लेसी ने पांचों गेंदबाज का इस्तेमाल किया, लेकिन कोई भी इन दोनों में से किसी को आउट नहीं कर सका।