नई दिल्ली। आॅस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का मानना है कि रोहित शर्मा, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा की टेस्ट में सबसे बड़ी 400 रन की नाबाद पारी का रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता रखते हैं। हालांकि एडिलेड टेस्ट में वे खुद इसके करीब पहुंच गए थे। लेकिन कप्तान टिम पेन के पारी घोषित करने की वजह से वह इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाए। जिस वक्त पेन ने पारी घोषित की, उस समय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 589 रन था। वॉर्नर 335 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज लारा ने अप्रैल, 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगा टेस्ट में यह कारनामा किया था।
ब्रायन लारा ने 15 साल पहले बनाए थे 400* रन
लारा ने अप्रैल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ 582 गेंदों पर 400* रन की पारी खेली थी। इसमें उन्होंने 6872 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। जबकि वॉर्नर उनके मुकाबले कहीं ज्यादा तेजी से रन बना रहे थे। पारी घोषित होने के वक्त वे 418 गेंदों पर 8014 के स्ट्राइक रेट से 335* रन बना चुके थे।
टेस्ट और वनडे में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने अब तक 32 टेस्ट में 4654 की औसत से 2141 और 218 वनडे में 4852 की औसत से 8686 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में इसी साल रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला दोहरा शतक लगाया है। जबकि वनडे में वह तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं। उनका सीमित ओवर क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन है, जो उन्होंने नवंबर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में जमाया था।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.