नई दिल्ली। आईपीएल के अगले सीजन के लिए 8 टीमों ने दर्जनों खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज किया है। दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल का अगला सीजन 2020 में होगा। इससे पहले इसके लिए खिलाड़ियों की बोली लगनी है। इसी के कारण टीमों ने खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन किया है, लेकिन विराट कोहली की आइपीएल सैलरी और भी ज्यादा है। दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे ज्यादा सैलरी पाते हैं। इनके आसपास भी कोई खिलाड़ी नहीं है, जो इतनी रकम पाता हो। हालांकि, विराट कोहली की सैलरी रोहित शर्मा और एमएस धोनी की अपेक्षा ज्यादा है। इसकी जानकारी खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सार्वजनिक की है।
आरसीबी को बतौर कप्तान एक भी खिताब नहीं दिलाने वाले विराट कोहली इस लीग में सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। विराट को आईपीएल के एक सीजन के लिए आरसीबी फ्रेंचाइजी से 17 करोड़ रुपये मिलते हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस को सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा को अपनी टीम के मालिकों से 15 करोड़ रुपये मिलते हैं। ठीक इतनी ही रकम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को भी मिलती हैं, जिन्होंने सीएसके को 3 बार चैंपिनयन बनाया है।
कप्तानों को छोड़ दिया जाए तो इनके बाद सबसे ज्यादा रकम दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर ऋषभ पंत को मिलती है। ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स से एक सीजन के लिए 15 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके बाद चार ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें साढ़े 12 करोड़ रुपये मिलते हैं। इनमें सुनील नरेन, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर का नाम शामिल है। इनके अलावा 5 और ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें एक आइपीएल सीजन के 11-11 करोड़ रुपये मिलते हैं। इनमें हार्दिक पांड्या, सुरेश रैना, केएल राहुल, मनीष पांडे और एबी डिविलियर्स का नाम शामिल हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले खिलाड़ी
1. विराट कोहली – 17 करोड़ रुपये
2. एमएस धोनी – 15 करोड़ रुपये
3. रोहित शर्मा – 15 करोड़ रुपये
4. ऋषभ पंत – 15 करोड़ रुपये
5. स्टीव स्मिथ- 12.50 करोड़ रुपये
6. डेविड वार्नर- 12.50 करोड़ रुपये
7. बेन स्टोक्स- 12.50 करोड़ रुपये
8. सुनील नरेन- 12.50 करोड़ रुपये
9. सुरेश रैना- 11 करोड़ रुपये
10. मनीष पांडे- 11 करोड़ रुपये
11. केएल राहुल- 11 करोड़ रुपये
12. हार्दिक पांड्या- 11 करोड़ रुपये
13. एबी डिविलियर्स- 11 करोड़ रुपये
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.