Rohatk News : नागरिकों की समस्याओं का समाधान अविलंब किया जाये : धर्मेन्द्र सिंह, जिला नगर आयुक्त

0
79
Problems of citizens should be resolved immediately - Dharmendra Singh
  • नगर निगम व पालिकाओ में समाधान शिविर लगाकर सुनी नागरिकों की समस्याएं

(Rohatk News) रोहतक। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार स्थानीय नगर निगम कार्यालय में सोमवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में संयुक्त आयुक्त भूपेन्द्र सिंह, नगर अभियंता सत्यव्रत, क्षेत्रीय कराधान अधिकारी ने नागरिकों की समस्याएं सुनी।

वहीं दूसरी ओर नगर पालिका महम, सांपला और कलानौर में शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान किया गया। इस दौरान जिला नगर आयुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान अविलंब किया जाये समाधान शिविर में नागरिकों ने अपनी प्रोपर्टी आईडी, हाउस टैक्स, स्ट्रीट लाईट, सफाई कार्य, गली बनवाने आदि विभिन्न प्रकार की समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखी। अधिकारियों ने नागरिकों की समस्या को गौर से सुना और उनका समयबद्ध ढंग से समाधान करने का आश्वासन दिया। सोमवार को नगर निगम, रोहतक व नगर पालिका महम/सांपला/कलानौर में कुल 7 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर समाधान करवाया गया।

अधिकारियों ने कहा कि लंबित आवेदनों पर का जल्द ही समाधान किया जायेगा। जिला नगर आुयक्त ने आमजन से अपील की गई कि वे नगर निगम व पालिकाओ के कार्यालय में नागरिक समस्या का विवरण के साथ फोटो या कोई ठोस सबूत जरूर लेकर आएं। नागरिकों का समस्याओं का हर हाल में समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नागरिक प्रोपर्टी की प्रोपर्टी टैक्स, सफाई आदि शहरी स्थानीय निकाय से संबंधित समस्याएं रख सकते हैं, जिनका समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा समाधान शिविर में निगम के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : सांसद नवीन जिन्दल ने कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के लोगों को मोबाइल मेडिकल युनिट की सुविधा चलाई

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : डीसी ने किया कार्यालयों का निरीक्षण