पेरिस। भारत के रोहन बोपन्ना और कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने आसान जीत के साथ पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वाटर्रफाइनल में प्रवेश कर लिया है। रोहन बोपन्ना और डेनिस शापोवालोव ने अर्जेंटीना के मैक्सिमो गोंजालेज और अमेरिका के आॅस्टिन क्राईजेक की जोड़ी को एकतरफा अंदाज में 6-1, 6-3 से पराजित किया। विजेता जोड़ी ने यह मुकाबला एक घंटे में जीता और 13 में से चार ब्रेक अंकों को भुनाया। बोपन्ना और शापोवालोव का क्वाटर्रफाइनल में रूसी जोड़ी कारेन खाचानोव और आंद्रेई रुब्लेव से मुकाबला होगा।