नई दिल्ली। 20 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में 78वीं रैंक के ग्रेगॉर दिमित्रोव से हार का सामना करना पड़ा। रोजर फेडरर और ग्रेगॉर दिमित्रोव के बीच अमेरिकी ओपन टेनिस टूनार्मेंट का यह मुकाबला 5 सेट तक चला। इस हार के साथ ही फेडरर का 46वें ग्रैंडस्लेम सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका भी खत्म हो गया।
बुल्गारिया के ग्रेगॉर दिमित्रोव ने इस मैराथन मुकाबले में रोजर फेडरर को 3-6, 6-4, 3-6, 6-4, 6-2 से मात दी। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच तीन घंटे से ज्यादा देर तक चला। आर्थर एश स्टेडियम में बुल्गारिया के खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन किया और फेडरर के खिलाफ अपने करियर की पहली जीत दर्ज की।