Robotics Workshop Organized In PKG College : पीकेजी कॉलेज में किया रोबोटिक्स वर्कशॉप का आयोजन

0
318
Robotics Workshop Organized In PKG College
Aaj Samaj (आज समाज),Robotics Workshop Organized In PKG College, पानीपत : पीकेजी कॉलेज में शुक्रवार को रोबोटिक्स वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस रोबोटिक्स वर्कशॉप में 126 छात्रों ने भाग लिया। पहले सभी छात्रों को प्रोजेक्टर के माध्यम से अलग अलग रोबोट्स की वर्किंग के बारे में बताया गया। उसके बाद वर्किंग प्रोटोटाइप के माध्यम से भी छात्रों को रोबोट्स की कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया। इस रोबोटिक्स वर्कशॉप में सैटेलाइट कनेक्टेड रोबोट्स, फोटो कैप्चरिंग ड्रोन, पाथ फाइंडर और फूड सर्विंग रोबोट एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन रोबोट्स के बारे में सभी छात्रों को अवगत कराया गया। डायरेक्टर डॉ. राजेश गार्गी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के मॉडर्न समय में जब अधिकतर कार्य टेक्नोलॉजी बेस्ड है, ऐसे में रोबोट्स की कार्यप्रणाली, उनका सदुपयोग और दुरुपयोग समझना अति आवश्यक हो जाता है। यह वर्कशॉप भी इसी उद्देश्य को केंद्रित करके आयोजित की गई थी। पीकेजी ग्रुप चेयरमैन एंड सीईओ गौरव जैन और एमडी गीता जैन ने बताया कि पीकेजी ग्रुप छात्रों के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा कार्यरत रहेगा।