Robin Won The Gold Medal रोबिन ने रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीता

0
373
Robin Won The Gold Medal

Robin Won The Gold Medal

आज समाज डिजिटल, रोहतक
अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय के खिलाड़ी रोबिन ने भिवानी के चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी ऑल इंडिया रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. महेश ख्यालिया और शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुखबीर सिंधु ने विजेता खिलाड़ी का स्वागत किया। प्राचार्य डॉ. महेश ख्यालिया ने विजेता खिलाड़ी को शुभकामनाएं दी।

Robin Won The Gold Medal

कॉलेज के रेसलिंग कोच डॉ. नरेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि भिवानी में आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी रेसलिंग चैंपियनशिप में रोबिन ने 86 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि यह चैंपियनशिप 7 मार्च से 10 मार्च 2022 तक आयोजित की गई। कॉलेज के खिलाडि़ी रोबिन ने पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला के साहिल को हराकर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुखबीर सिंधु, डॉ. अनिल नरवाल, डॉ. शीशपाल राठी, डॉ. वरुण मलिक, डॉ. नरेंद्र सिंह ढुल, मनीष हुड्डा, नीतेश लठवाल आदि उपस्थित रहे।

Robin Won The Gold Medal

Read Also : Statement of Power Minister Ranjit Singh ओमेक्स सिटी में 1739 फ्लैटों का निर्माण किया : रणजीत सिंह

Connect With Us : Twitter Facebook