State Level Slogan Writing Competition : राज्य स्तरीय स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में रॉबिन ने मारी बाजी

0
239
State Level Slogan Writing Competition

Aaj Samaj (आज समाज),State Level Slogan Writing Competition, पानीपत : जीटी रोड स्थित आई.बी.स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स द्वारा ऑनलाइन राज्य स्तरीय स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन रहा। इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय “संकल्प से परिणाम”रहा। एक दृढ़ संकल्प और सुनिश्चित ध्येय हमें हमेशा आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शक का कार्य करता है। बिना इसके हमारा जीवन बिना पतवार की नाव की तरह है। इस प्रतियोगिता में आई.बी. महाविद्यालय के छात्र रॉबिन बी.सी.ए फाइनल ईयर द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ इस तरह की रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने से विद्यार्थियों का बौद्धिक व मानसिक विकास होता है।उन्होंने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कॉलेजों द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ भाग लेने के हौसले की प्रशंसा भी की। कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. पूनम मदान ने विद्यार्थियों के हौसले की सराहना की और कहा कि विफलता हाथ लगती है तो उसका कारण केवल मेहनत की कमी ही नहीं होता बल्कि मेहनत को प्रेरित करने वाला तत्व संकल्प शक्ति भी है। महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डा. किरण मदान ने इस अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि अन्य बातों की समानता होने पर भी अनेक व्यक्तियों में से वही सफलता प्राप्त कर पाता है जिसकी इच्छा शक्ति सबसे प्रबल होती है।इस प्रतियोगिता की सफल आयोजन का डॉ. निधि मल्होत्रा, प्रो. करुणा सचदेवा, प्रो.रितिका जताना व प्रो. सुखजिंदर को दिया गया।