Robert Vadra got permission to go abroad from court: कोर्ट से रॉबर्ट वाड्रा को विदेश जाने की मिली अनुमति

0
335

नई दिल्ली। कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा को दिल्ली की अदालत से राहत मिली है। बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा ानी लॉन्ड्रिंग मामले में अग्रिम जमानत पर हैं और उन्हें सोमवार को दिल्ली की अदालत ने विदेश जाने की अनुमति दे दी है। अब वह स्वास्थ्य उपचार और व्यवसायिक कार्यों के लिए विदेश जा सकते हैं। वाड्रा कारोबारी उद्देश्य के लिए विदेश यात्रा जाना चाहते थे जिसकी अदालत ने इजाजत दे दी है। वह प्रिवेंशन आॅफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत जांच का सामना कर रहे हैं। इससे पहले अदालत ने जून में वाड्रा को स्वास्थ्य कारणों से छह हफ्ते के लिए अमेरिका और नीदरलैंड जाने की अनुमति दी थी लेकिन ब्रिटेन जाने की अनुमति नहीं दी थी। ईडी ने आशंका जताई थी कि वाड्रा को यदि ब्रिटेन भेजा गया तो वह सबूत नष्ट कर सकता है।