• चांदी की अंगूठी लेने आया व्यक्ति एक लाख के आभूषण लेकर फरार
  • चोर की हरकत सीसीटीवी में हुई कैद
  • व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने किया केस दर्ज

Aaj Samaj (आज समाज),Robbery in jewelers shop ,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : शहर में आजाद चौक पर स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में दिनदहाड़े चोरी हो गई। आरोपित व्यक्ति चांदी की अंगूठी लेने के लिए आया था, लेकिन उसने काउंटर से बच्चों के कानों में पहनने वाली सोने की लगभग 18-19 जोड़ी बालियां चुरा लीं, जो एक डब्बी में रखी हुई थीं। इनकी कीमत एक लाख रुपए से अधिक बताई गई है। चोर की यह हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

महेंद्रगढ़ के मोहल्ला कायमपुरा निवासी हरिकिशन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी महेंद्रगढ़ के सर्राफा बाजार में आजाद चौक पर मां दुर्गा ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। वह गत रविवार शाम लगभग 6 बजे अपनी दुकान पर बैठा हुआ था, तभी एक अज्ञात व्यक्ति उसकी दुकान पर चांदी की अंगूठी खरीदने के लिए आया। उसने सिर पर टोपी पहनी हुई थी। वह काउंटर के पास आकर बैठ गया।

हरिकिशन के अनुसार, वह चांदी की अंगूठी खरीदने के बाद काउंटर के पास खड़े होकर काउंटर के अंदर हाथ डालकर अन्य वस्तुओं के बारे में पूछने लगा और बड़ी चतुराई से बच्चों के कान में पहनने वाली सोने की बाली लगभग 18-19 जोड़ी उठा ली। बालियां एक डब्बी में रखी हुई थीं, जिसका वजन लगभग 17 ग्राम था और इसकी कीमत लगभग एक लाख रुपए से अधिक है। उसने डब्बी को पैंट की पिछली जेब में रख लिया ।

हरिकिशन के अनुसार, उसने चांदी की अंगूठी के पैसे दिए और दुकान से चला गया। दुकान के बाहर उसका एक साथी और खड़ा हुआ था। उनके जाने के बाद दुकानदार को कुछ शक हुआ तो उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो वह व्यक्ति दुकान के अंदर काउंटर से कानों की बाली की डब्बी निकालता हुआ दिखा। महेंद्रगढ़ के आजाद चौक पर लगा सीसीटीवी कैमरा खराब था, जिसमें चोर के आने-जाने की लोकेशन नहीं दिखाई दी।

यह भी पढ़ें : Theft Case Karnal : छीनाछपटी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Accused Arrested : जलघर से पाइप चोरी करने के मामले में एक ओर आरोपित गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook