Robbery at liquor vend :शराब के ठेके पर हुई लूट, पहले ली बीयर फिर दिया घटना को अंजाम

0
221
शराब के ठेके पर हुई लूट
शराब के ठेके पर हुई लूट

Aaj Samaj (आज समाज), Robbery at liquor vend,प्रवीण वालिया, करनाल, 26 मार्च : हरियाणा में करनाल के गांव खरकाली में दिन-दहाड़े दो बाइक सवार युवकों ने शराब ठेके पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने पहले कारिंदे को चाकू मारकर घायल कर दिया और उसके बाद लगभग 28 से 30 हजार रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। वारदात के बाद आसपास के एरिया में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना के बाद मधुबन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल अवस्था में कारिंदे को मधुबन के अर्पणा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पहले ली बियर की बोतल मंगलवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे खरकाली गांव के शराब ठेके पर एक बाइक पर दो युवक आकर रुके। दोनों युवकों ने ठेके के कारिंदे जयसिंह से पहले बियर की बोतल ली और वहीं पर खड़े होकर पी गए। बियर के नशे में दोनों आरोपियों ने जयसिंह को चाकू दिखाया और ठेके की पूरी रकम देने की धमकी दी, लेकिन कारिंदे ने उनका विरोध किया। 28 से 30 हजार की नकदी ले गए साथ जिसके बाद एक आरोपी ने चाकू से वार कर कारिंदे को घायल कर दिया और ठेके में रखी 28 से &0 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए। घायल को देख आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और सूचना डायल-112 को दी गई। जिसके बाद पीसी आर मौके पर पहुंची और मधुबन पुलिस को सूचित किया। इस ठेके के कारिदे से हुइ लूट।

मधुबन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस की माने तो घायल जयसिंह पानीपत जिला के बादड़ गांव का रहने वाला है, जो शराब के ठेके पर काम करता है। शिकायत के आधार पर दर्ज किया जाएगा केस : इंचार्ज वारदात के बाद मौके पर पहुंचे इंचार्ज जसबीर सिंह ने बताया कि ठेके पर लूट की वारदात हुई है। युवकों ने बियर पीने के बाद कारिंदे को चाकू मारा और नकदी लेकर फरार हो गए। घायल को अर्पणा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Narayan Sewa Sansthan Udaipur : 90 बच्चों को स्कूल बेग और बोतल वितरण

यह भी पढ़ें : SDM Sanjeev Kumar : एसडीएम ने सुनी आमजन की शिकायतें