Aaj Samaj (आज समाज),Robbery At Gunpoint, पानीपत : सीआईए टू पुलिस टीम ने तहसील कैंप क्षेत्र की चावला कॉलोनी में दूध डेयरी पर गन पॉइंट पर हुई लूट की वारदात में शामिल फरार तीसरे आरोपी को रविवार देर शाम सिवाह बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अंकित निवासी गांव कवि के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने साथी आरोपी मनोज निवासी टिटों खेड़ी जीन्द व रितेश निवासी बुटाना सोनीपत के साथ मिलकर लूट की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया डेयरी से लूटे 3 हजार रुपए में से उसके हिस्से में 1 हजार रुपए आए थे जिसमें से 500 रुपए उसने खाने पीने में खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बचे 500 रुपए बरामद कर पूछताछ के बाद आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

 

आरोपी का पहले भी है आपराधिक रिकॉर्ड

आरोपी का अंकित का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ पानीपत के थाना मतलौडा व सदर में मारपीट व धोखाधड़ी के 2 मामले व जिला सोनीपत के थाना बड़ी में एक्साइज एक्ट का 1 मामला दर्ज है। आरोपी जिला सोनीपत के मामले में पीओ घोषित है। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया की लूट के उक्त मामले में पहले पकड़े जा चुके आरोपी मनोज निवासी टीटों खेड़ी जीन्द व रितेश निवासी बुटाना सोनीपत के कब्जे से लूटी गई राशि में 400 रुपए व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर वहां से दोनों को न्यायिक हिरासत जेल भेजा जा चुका है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथी आरोपी अंकित पुत्र सूरजभान निवासी कवि के साथ मिलकर लूट की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था।

 

मनेंद्र की शिकायत पर है केस दर्ज

थाना तहसील कैंप में मनेंद्र पुत्र गुरदीप निवासी नैनिताल उतराखण्ड हाल फतैहपुरी चौक पानीपत ने शिकायत देकर बताया था कि वह अपने जीजा प्रविंद्र निवासी सुधीर नगर पानीपत के पास चावला कॉलोनी में उसकी दूध डेयरी पर काम करता है। 4 फरवरी 2022 की देर साय करीब 11 बजे वह दूध उतरवाने के लिए दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान दो अज्ञात युवक दुकान पर आए जिन्होंने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था। आरोपियों ने आते ही पिस्तौल तान धमकी दी की जितना कैश निकाल दो। उसने जेब में रखे 3 हजार रुपए निकाल कर उनको दे दिए। आरोपी इसके बाद मोबाइल छीनने लगे उसके बचाव का प्रयास किया तो आरापियों ने पिस्तौल का बट उसके कंधे पर मारा। उसने बचाव के लिए शोर मचाया तो आरोपी पास में सड़क पर बाइक लेकर खड़े अपने साथी के साथ बैठकर मौके से फरार हो गए। मनेंद्र की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 394,452,34 व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए गए थे।

 

यह भी पढ़ें  : Former Chief Parliamentary Secretary Rampal Majra : देश की वास्तविक समस्याओं से ध्यान हटाकर भाजपा देश को कर रही गुमराह