Robbery At Gunpoint करने वाले गिरोह के तीसरे आरोपी को करनाल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई पानीपत पुलिस

0
243
Robbery At Gunpoint
Robbery At Gunpoint
Aaj Samaj (आज समाज),Robbery At Gunpoint, पानीपत: लाखू बुआना के नजदीक बजेवा मोड़ पर बजरी क्रैशर मालिक व उसके ड्राइवर से अगस्त 2020 में हथियार के बल पर क्रेटा गाड़ी, लाइसेंसी रिवाल्वर, मोबाइल फोन व नगदी लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीसरे आरोपी को थाना इसराना पुलिस सोमवार को करनाल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। पुलिस ने आरोपी मोहित निवासी दुभेटा को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

आरोपी पकड़े जाने के डर से कार को वही पर छोड़कर फरार हो गए थे

थाना इसराना प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि उक्त मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी सोनीपत के जागसी के रवि व बिधलान के दीपक से 3 हजार रुपए बरामद कर पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा जा चुका है। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने साथी आरोपी मोहित पुत्र रणधीर निवासी दुभेटा सोनीपत के साथ मिलकर लूट की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। लूटी गई कार वारदात के कुछ दिन बाद गोहाना से बरामद की जा चुकी है। कार गोहाना में नाले में गिर गई थी। आरोपी पकड़े जाने के डर से कार को वही पर छोड़कर फरार हो गए थे।

5 दिन के पुलिस रिमांड पर

इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि थाना इसराना पुलिस आरोपी मोहित को पकड़ने के लिए भरसक प्रयासरत थी। गत दिनों थाना इसराना पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी मोहित करनाल में दर्ज मारपीट के एक मामले में जेल में 5 साल की सजा काट रहा है। थाना इसराना पुलिस सोमवार को आरोपी मोहित को करनाल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई और गहनता के पूछताछ करने के लिए आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी के कब्जे से लूटी गई लाइसेंसी रिवाल्वर, नगदी व मोबाइल फोन बरामद करने का प्रयास करेंगी।

यह है मामला

थाना इसराना में कृष्ण पुत्र सुरत सिंह निवासी गांधी नगर गन्नौर सोनीपत ने शिकायत देकर बताया था कि उसने चरखी दादरी में रोड़ी, बजरी का क्रैशर लगाया हुआ है। 18 अगस्त की देर शाम वह अपनी क्रेटा गाड़ी में ड्राइवर बीरेंद्र निवासी शेखपुरा के साथ घर लोट रहा था। गाड़ी ड्राइवर बीरेंद्र चला रहा था। देर शाम करीब 10 बजे वह लाखु बुआना के नजदीक बजेवा मोड़ पर पहुंचे तो पीछे से एक डस्टर गाड़ी ने ओवरटेक किया और उसकी गाड़ी के आगे अड़ा दी। डस्टर गाड़ी से तीन युवक उतरे और एक ने उनकी गाड़ी के ड्राइवर साइड के शीशे पर फायर कर किया। आरोपियों ने गन प्वाइंट पर ड्राइवर बीरेंद्र को पीछली सीट पर बैठा दिया। आरोपी उसको व ड्राइवर को बांध मोड़ के पास उतारकर उसकी गाड़ी, लाइसेंसी रिवाल्वर, रौंद व दोनों का मोबाइल फोन व 1.65लाख रूपए छीनकर ले गए। शिकायत पर लूट की विभिन्न धाराओं के तहत थाना इसराना में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।