आज समाज डिजिटल,सांपला:
सीआईए वन ने सांपला बस स्टैंड से अवैध हथियार सहित एक युवक को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार युवक की पहचान सांपला के वार्ड 9 निवासी नकुल उर्फ अंकित के रूप में हुई । सांपला थाना पुलिस ने एएसआई विनोद की शिकायत पर आरोपी क खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच अधिकारी कर्मबीर ने बताया कि आरोपी नकुल पर दिल्ली से 91 लाख रूपए की लुट मामले में पहले से ही केस दर्ज है। यह बात पुलिस जांच में अभी तक सामने आ चूकी है। आरोपी शातिर अपराधी है। जो लगातार पुलिस को चकमा देता आया है। सीआईए वन को आरोपी ने चकमा देने का प्रयास किया । लेकिन पुलिस की मुस्तेदी के सामने अपराधी कामयाब नहीं हो सका । फिलहाल पुलिस अपराधी के रिकार्ड को खंगालने का प्रयास कर रही है।