Robbery Incident, करनाल,प्रवीण वालिया: पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के कुशल नेतृत्व में सदर बाजार चौंकी की टीम द्वारा मुख्य सिपाही प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में आधी रात के समय अंधेरे का फायदा उठाकर राहगीर से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपीयों केतन पुत्र जगदीश व राहुल पुत्र कर्ण सिंह वासी गली नं-11 हांसी रोड़, करनाल को गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन के नजदीक करनाल से गिरफतार किया गया।

आरोपी मोबाईल फोन और नकद लूटकर फरार

पुलिस टीम द्वारा आरोपीयों से पूछताछ के आधार पर लूटा गया मोबाईल फोन व 800 रूपये बरामद किए गए। इस संबंध में सदर बाजार चौंकी इन्चार्ज स.उप निरीक्षक कृष्ण चंद ने बताया कि दिनांक 26.08.2024 की रात को करीब 11ः30 बजे एक व्यक्ति ने चौंकी में शिकायत दी कि वह देर रात अपने काम से घर लौट रहा था तभी हांसी चौंक के पास दो अज्ञात बदमाशों ने उसपर हमला कर दिया व उसका मोबाईल फोन और नकद लूटकर फरार हो गए।

जिसपर थाना शहर करनाल में मुकदमा नंबर 653 दिनांक 27.08.2024 धारा 3(5), 309(6) भा.न्या.स. के तहत दर्ज किया गया व मामले में जांच के आधार पर बिती शाम उक्त आरोपीयों को गिरफतार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी केतन पहले भी एक महिला विरूद्व अपराध के मामले में गिरफतार होकर जेल जा चुका है। उन्होंने कहा कि आज मामले में बरामदगी के बाद दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेशकर न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया।