Rohtak News: रोहतक में बदमाशों को पकड़ने की सीआईए टीम को लुटेरों ने घेरा

0
232
Rohtak News: रोहतक में बदमाशों को पकड़ने की सीआईए टीम को लुटेरों ने घेरा
Rohtak News: रोहतक में बदमाशों को पकड़ने की सीआईए टीम को लुटेरों ने घेरा

बोले- जान प्यारी है तो गाड़ी छोड़कर भाग जाओ, पुलिस ने चार आरोपी लुटेरों को किया काबू
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: हरियाणा के रोहतक में एक अजीब ही मामला सामने आया है। जहां पर लुटेरों को पकड़ने गई सीआईए टीम की गाड़ी को लुटरों ने घेर लिया। लुटेरों ने धौंस दिखाते हुए सीआईए टीम से कहा कि अगर जान प्यारी है तो गाड़ी छोड़कर भाग जाओ। लुटेरों ने पुलिस कर्मियों पर पिस्तौल तक तान दी। लेकिन उन्हें नहीं मालूम था कि जिस गाड़ी को उन्होंने रोका हुआ है वह पुलिस कर्मियों की है।

पुलिस ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाश से पिस्टल छीन ली और मौके से ही हथियारों के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान रोहतक के गांव खरावड़ के रहने वाले अनिल उर्फ लीला, गांव टिटौली के रहने वाले मनोज उर्फ छाया व राजेंद्र उर्फ लुल्ला और गांव जसिया के रहने वाले धर्मबीर के रूप में हुई। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

एक युवक ने पुलिस की गाड़ी को रुकने का किया इशारा

सीआईए-1 के एएसआई विनोद कुमार ने बताया कि शनिवार रात को उन्हें सूचना मिली थी के डीघल रोड पर बिना नंबर की एक इनोवा कार में 3-4 युवक किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। सूचना पर वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो पता चला कार खरावड़ रेलवे फाटक की ओर चली। जब टीम फाटक से करीब 2 किलोमीटर दूर पहुंची तो सड़क के बाईं ओर एक कार खड़ी थी। जब गाड़ी लेकर टीम सड़क किनारे खड़ी गाड़ी के पास पहुंची तो संदिग्ध गाड़ी के बगल से निकले एक युवक ने पुलिस की गाड़ी को रुकने का इशारा किया।

एएसआई विनोद कुमार पर तानी पिस्तौल

युवक के इशारे पर गाड़ी को रोक ली गई। युवक पैदल चलकर हमारी गाड़ी के पास पहुंचा और पिस्टल तानकर खड़ा हो गया। इसी दौरान खेतों से 3 युवक और निकले, जिनके हाथों में हथियार थे। उन्होंने हमारी गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया। इसके बाद एक आरोपी ने पुलिस के ड्राइवर पर चाकू लगा दिया।

वहीं, एक अन्य आरोपी ने मेरी कनपटी पर पिस्टल लगा दी। आरोपियों ने कहा कि जान प्यारी है तो गाड़ी छोड़कर भाग जाओ, नहीं तो गोली मार देंगे। इस पर पुलिसकर्मियों ने तेजी दिखाते हुए आरोपी के हाथ से पिस्टल छीन ली एक-एक आरोपी से हथियार छीन लिए गए। पुलिस को उनसे 2 पिस्टल, एक चाकू और एक डंडा मिला है।

ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में बिजली निगम के रिटायर्ड अधिकारियों सहित 6 लोगों पर केस दर्ज