Robbed Ex-Soldier By Giving a Lift

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

महेंद्रगढ़ शहर में बदमाश किस कदर बेखौफ हैं कि गाड़ी में लिफ्ट देकर देररात एक सीआईएसएफ के पूर्व सैनिक को लूट लिया। पीड़ित से पर्स, नकदी व एटीएम कार्ड भी लूट ले गए। यही नहीं बदमाशों ने पूर्व सैनिक को करीब 2:30 घंटे तक बंधक भी बनाए रखा और पीड़ित को दो घंटे तक बंधक बनाकर गाड़ी में महेंद्रगढ़ क्षेत्र में घुमाते रहें व मारपीट करते रहें। फिर पीड़ित ने बदमाशों को एटीएम का पिन नंबर नहीं बताया तो बुचौली रोड के नजदीक मंदिर व शराब के ठेके से पहले सड़क किनारे फेंक दिया। ऐसा ही एक मामला महेंद्रगढ़ शहर में दो दिन पूर्व सतनाली चौक के पास भी सुनने में आया है। मौके पर पहुंची पुलिस घायल व्यक्ति को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ लेकर आए और चिकित्सकों ने व्यक्ति की गंभीर हालात को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

शहर की नाकाबंदी भी गई बेकार: (Robbed Ex-Soldier By Giving a Lift)

पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर शहर में नाकाबंदी की गई लेकिन पुलिस को कोई सफलता हासिल नहीं हो पाई। इस विषय में पीड़ित व्यक्ति ने शहर पुलिस थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित पूर्व सैनिक ने पुलिस में यह दी शिकायत: (Robbed Ex-Soldier By Giving a Lift)

ओम प्रकाश वर्मा ने बताया कि वह रेवाड़ी जिले के झाडोदा गांव का रहने वाला है। बीती रात को समय करीब 9 बजे वह किसी काम से लोहारू जाने के लिए सतनाली रोड महेंद्रगढ़ खड़ा था। उसी समय एक सफेद गाड़ी आई और उससे लिफ्ट मांगी तो उन्होंने कुछ दूरी पर गाड़ी रोकी ली। उस गाड़ी में तीन युवक पहले बैठे थे। गाड़ी में कुछ दूरी पर जाने के बाद ड्राइवर के साथ बैठा युवक भी पीछे आ गया। उन्होंने पर्स व मोबाइल व एटीएम कार्ड व 1400 रुपये छीन लिए।

मुंह बांधकर रॉड से पीटा: (Robbed Ex-Soldier By Giving a Lift)

लोहे की रॉड से मार पिटाई करने लगे। उसी समय हाथ में मुंह पर कपड़ा बांध दिया तथा मुझे सीटों के बीच में गिरा लिया तथा मारते हुए एटीएम कार्ड का पिन नंबर पूछने लगे तो उसने पिन नंबर गलत बता दिए फिर मुझे और मारा और कहा कि सही बता फिर उन्होंने तीन चार बार पूछा तो उसने फिर से गलत पिन नंबर बताए। फिर उन्होंने उसके मोबाइल नंबर से उसके लड़के सुदेश कुमार के नंबर पर बात करवाई। उनकी मेरे लड़के से बात हुई जो उन्होंने मेरे लड़के से पूछा एटीएम का पिन कोड बताओं मेरे लड़के ने पिनकोड नहीं बताया जो मेरे लड़के को पता ही नहीं था।

सिम से भी की रुपये निकालने की कोशिश:

रात के लगभग 9:45 बजे का समय था फिर मेरे से मेरे नंबर पर मेरी पुत्रवधू ने अपने नंबर पर बात की फिर उन्होंने कहा कि वो सो गए और फोन काट दिया। फिर उन्होंने मेरी सिम जिओ फोन से निकालकर आपस में कह रहे थे इस सिम को अपने फोन में डालकर पैसे निकालने की कोशिश करते रहे है। जो उनको मेरी सिम से कोई डाटा नहीं मिला, फिर उन्होंने गुस्से में आकर कहा सच बता दे नहीं तो तेरे को जान से मार कर नहर में फेंक देंगे, फिर वह मुझे इधर-उधर घुमाते रहे जो मुझे नहीं पता। उन्होंने मेरे को जगह-जगह घुमाते हुए पीटते रहें।

मुंह पर भी चोट पहुंचाई

मेरे को लोहे की रॉड से मारते रहें तथा मुंह पर हाथों पर चोट मारी। उसके बाद मेरे को लगभग समय करीब 11:30 रात्री को बुचौली रोड पर मंदिर व शराब के ठेके के नजदीक गाड़ी से फेंक दिया और मेरे को मार-मार के भगाया वहीं पर मेरे हाथों की रस्सी खोल दी और कहा पीछे मुड़े नहीं देखना नहीं तो ओर मारेंगे तथा मेरे जूते व मेरा टोपा जो खाकी कलर का था वह गाड़ी में रह गए फिर व अपनी गाड़ी को लेकर बुचौली की तरफ चले गए।

Also Read : Sharjah New Weekend Days : UAE में कर्मचारियों को मिलेगा ढाई दिन का वीक ऑफ, 1 जनवरी 2022 से नया नियम होगा लागू

Connect With Us: Twitter Facebook