आज समाज डिजिटल रोहतक:

Roadways workers: रोहतक डिपो में रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर दो टीमों का गठन किया गया है जिसमें से एक टीम ने आज रोहतक वह दूसरी टीम ने भिवानी में गेट मीटिंग का आयोजन किया।

ये भी पढ़ें : सिख नैशनल कालेज का विद्यार्थी प्रभसिमरन बीए- फर्स्ट सेमेस्टर में रहा प्रथम Sikh National College student Prabhsimran

गेट मीटिंग में ए और बी दो टीमों का किया गठन ( Roadways workers)

गेट मीटिंग में ए और बी दो टीमों का गठन किया गया है जिसमें बी टीम के नेताओं जिसमें दलबीर किरमारा सरबत सिंह पूनिया विरेंद्र सिंह राव राजेंद्र सिंह जोगिंदर बल्हारा आदि ने सांझा मोर्चा की तरफ से अपना वक्तव्य रखा दीपों के सभी यूनियन के प्रधान सुरेश नेहरा जोगेंद्र ढोल हिम्मत राणा जगदीप लाठर रमेश कुंडू नरेश नांदेड़ योगेंद्र मलिक राजेश मायना वह जोगिंदर फौजी ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की गेट मीटिंग का संचालन सभी की सहमति से राज्य कार्यालय सचिव अजय कुमार दहिया द्वारा किया गया ।

Roadways workers

28 और 29 मार्च की राष्ट्रव्यापी हड़ताल ( Roadways workers)

गेट मीटिंग में 28-29 मार्च की सफल 2 दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में कई डिपो में हरियाणा सरकार द्वारा कर्मचारियों पर नाजायज मुकदमे दर्ज किए गए और नाजायज गिरफ्तार किए गए । उनके विरोध में और सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए हमारे कई महाप्रबंधकओ को चार्जशीट किया और हमारे HREC गुरुग्राम के जनरल मैनेजर दीपक कुंडू को प्राइवेट ठेकेदार द्वारा धमकी दी गई उसके विरोध में और रोडवेज की जो मांगे हैं , उन को लागू करने के बारे में रोहतक डिपो में सांझा मोर्चा के आह्वान पर रोष गेट मीटिंग की गई। रोष मीटिंग में रोहतक डिपो के सांझा मोर्चा के सभी यूनियनो के प्रधान, कर्मचारी शामिल रहे।

28 और 29 मार्च की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान रोहतक डिपो की सफल हड़ताल के लिए नेताओ द्वारा सभी कर्मचारियों का हार्दिक धन्यवाद किया। वही आने वाली 1-2-3 जून 2022 को रोडवेज के सभी बस अड्डों पर कर्मचारी, छात्र ,युवा, महिलाओं आदि से हस्ताक्षर अभियान चलाकर विभाग को बचाने के लिए एवं रोजगार को बचाने के लिए जनता के बीच अपने मांग मुद्दे को अभियान के द्वारा जनता के बीच रखेंगे। इसके पश्चात 8 जून को तीन दिवसीय हस्ताक्षर अभियान में जितने भी हस्ताक्षर होंगे उन्हें लेकर चंडीगढ़ स्थित मां निर्देशक कार्यालय पर मास डेपुटेशन के रूप में रोडवेज का कर्मचारी महानिदेशक कार्यालय का घेराव करेगा।

इस मौके पर सैकड़ों कर्मचारी रहे मौजूद ( Roadways workers)

इस मौके पर रोहतक डिपो के सांझा मोर्चा के प्रधान सुरेश नेहरा, हिम्मत राणा ,सुमेश कुंडू, जोगिंदर मलिक, जोगिंदर ढुल, जोगिंदर फौजी, नरेश नांदल, राजेश मायना,जगदीप लाठर ने अध्यक्षता की एवं संचालन सभी सचिवों की जगह सांझा मोर्चे के नेता जयकुॅवार दहिया द्वारा किया गया राज्य की ओर से दलबीर किरमारा ,सरबत सिंह पूनिया, वीरेंद्र सिंहरोहा, राजेंद्र सिंह , जोगिंदर बल्हारा ,जयकुॅवार दहिया, कृष्ण सुहाग, सतबीर मुंढाल, ओम प्रकाश, दीपक हुड्डा, रणबीर हुड्डा ,राजगीर, रणबीर दहिया, हरीश कुमार ,जोगिंदर गिल, रणबीर हुड्डा ,अजमेर खर्ब, मांगेराम ,सत्यवान ,जयपाल पानू, राजपाल चालक, राजकुमार चालक, राज सिंह, मानसिंह, आदि नेताओं ने अपना वक्तव्य रखा एवं सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :  हरियाणा प्रगति रैली रोहतक के विकास में एक नई गाथा लिखेगी Haryana Pragati Rally

ये भी पढ़ें : नवीन जयहिंद ने रोहतक की जमीन पर कब्जा छोड़ने की सरकार को दी खुली चेतावनी Naveen Jaihind

Connect With Us: Twitter Facebook