Rohtak News: निजी बसों को परमिट देने के विरोध में 14 को परिवहन मंत्री का आवास घेरेंगे रोडवेज कर्मी

0
133
निजी बसों को परमिट देने के विरोध में 14 को परिवहन मंत्री का आवास घेरेंगे रोडवेज कर्मी
निजी बसों को परमिट देने के विरोध में 14 को परिवहन मंत्री का आवास घेरेंगे रोडवेज कर्मी

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: रोहतक में रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा ने मंगलवार को बस स्टैंड पर निजी बसों को परमिट देने के विरोध में प्रदर्शन किया। इसकी अध्यक्षता डिपो के सभी प्रधानों ने की। फैसला लिया कि सरकार ने मांगों को लागू नहीं किया तो 14 जुलाई को परिवहन मंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा। मोर्चा के सदस्य अमित महराणा ने प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों को बताया कि सरकार रोडवेज विभाग में बिना किसी मांग के निजी बसों को परमिट देने जा रही है जबकि आमजन पंचायतों के माध्यम से हस्ताक्षर अभियान से रोडवेज बसों की मांग कर रहा है। वर्तमान में जो निजी बसें चल रही हैं, उनमें सरकार की ओर से दी जा रही किसी भी सुविधा का पालन नहीं हो रहा है। निजी बसों में बस पास मान्य नहीं है। विद्यार्थी, बुजुर्ग और अन्य लोग इसके बारे में शिकायत कर चुके हैं लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हो रही है। रोडवेज बसें निजी परमिटधारक वाली बसों के मुकाबले सरकार के राजस्व कोष में हजारों रुपये ज्यादा टैक्स जमा करवाती हैं। सरकारी बसों की बढ़ोतरी होने से बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा। साझा मोर्चा ने कहा है कि आम जनता की मांग के बिना उन पर निजी पॉलिसी न थोपी जाए। मोर्चा के नेताओं ने कहा कि अगर सरकार ने इसे वापस नहीं लिया तो 14 जुलाई को अंबाला में पूरे प्रदेश के सभी डिपो व सब डिपो के कर्मचारी परिवहन मंत्री के आवास का घेराव कर बड़े आंदोलन की घोषणा करेंगे। इस मौके पर प्रधान सुरेश नेहरा, सुमेश कुंडू, जोगेंद्र मलिक, जोगेंद्र ढुल, नरेश सिवाच, गिरी राज, राजेश मायना, सुरेंद्र मकड़ोली, रोहित देशवाल अनिल धनखड़, प्रकाश, राकेश दांगी, सुनिल मलिक, गुलाब सिंह, सुरेश ढहोला, सतबीर मुंढाल, प्रदीप हुड्डा, राजेश हुड्डा, संदीप आदि मौजूद रहे।