परिवहन मंत्री ने किया पटियाला बस अड्डे और वर्कशॉप का औचक दौरा
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

पंजाब के परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने आज सुबह पटियाला के बस अड्डे और पीआरटीसी के पटियाला डिपो का औचक दौरा किया। उन्होंने यहां ड्राईवरों और कंडक्टरों के साथ मुलाकात करके उनकी मुश्किलें जानीं और बस अड्डे में सार्वजनिक सुविधाओं का जायजा लेने समेत यात्रियों के साथ बातचीत करके सरकारी बसों में यात्रा सुविधा संबंधी फीडबैक हासिल की।

ठेके पर काम कर रहे चालकों का वेतन 30 प्रतिशत बढ़ाया

परिवहन मंत्री ने चालकों और परिचालकों के साथ मुलाकात के दौरान बताया कि पंजाब सरकार ने ठेके पर काम करने वाले ड्राईवरों और कंडक्टरों के वेतन में 30 प्रतिशत का इजाफा किया है और 5 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि भी लागू की है। इसके अलावा ठेका आधारित कर्मियों को नियमित करने के लिए भी मामले को सकारात्मक ढंग से विचारा जा रहा है।

उन्होंने नाजायज बस माफिया के खात्मे के लिए सरकारी बसों के ड्राईवरों और कंडक्टरों को सहयोग देने की भी अपील की, जिससे सरकारी संस्थाओं का राजस्व बढ़ सके और लोगों को और अधिक बेहतर यात्रा सुविधा मुहैया करवाई जा सके।इस दौरान पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत करते हुए अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग ने बताया कि राज्य के अंदर बिना पर्मिट और नाजायज बसों पर लगाम कसने से सरकारी बसों की बुकिंग में वृद्धि हुई है और पीआरटीसी की रोजाना की आमदनी 1.70 करोड़ रुपए से 1.87 करोड़ रुपए हो गई है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि निजी ट्रांसपोर्टरों के हितों को ध्यान में रखते हुए ही राज्य में से बस माफिया का खात्मा किया जाएगा

कैंटीन और शौचालयों की हालत देखी

पटियाला बस अड्डे में परिवहन मंत्री ने सरकारी बस अड्डों में स्थित खाने-पीने की दुकानों से लोगों को सामान अधिक दामों पर बेचे जाने की सोशल मीडिया पर शिकायतें मिलने का गंभीर नोटिस लेते हुए एएमडी और जीएम को हिदायत की कि इस संबंधी बाकायदा निरीक्षण करें। इसके अलावा उन्होंने सरकारी बसों की ओवर स्पीड की शिकायतों के मद्देनजर, बसों की गति को नियमित करने के लिए लगाए गए वीटीएस सिस्टम का भी निरंतर जायजा लेते रहने की अधिकारियों को हिदायत की।

राजा वड़िंग ने शौचालयों और बस अड्डे में मुसाफिरों की सुविधा के लिए बनाए गए सार्वजनिक शौचालय और बस अड्डे में साफ-सफाई का जायजा लेने के बाद, अड्डे में स्थित चाय की दुकान पर खुद चाय पी कर, यहां बनने वाली चाय की गुणवत्ता का जायजा लिया।