तोशाम में रोडवेज का चक्का जाम Roadways Jam in Tosham

0
354
Roadways Jam in Tosham
Roadways Jam in Tosham

Roadways Jam in Tosham

आज समाज डिजिटल, तोशाम
Roadways Jam in Tosham : सोमवार को तोशाम में रोडवेज का चक्का जाम रहा। हड़ताल के चलते यात्रियों को काफी परेशानियां रही। हड़ताल को लेकर प्रशासन अलर्ट रहा। पुलिस की तैनाती के साथ ही अग्निशमन की बस व एम्बुलेंस बस स्टैंड पर खड़ी रही। दोपहर बाद होमगार्ड के कर्मचारियों द्वारा विभिन्न चार बसों को सिवानी, भिवानी, बहल व सतनाली रुट पर भेजा गया जिसका रोडवेज कर्मियों ने डटकर विरोध किया। रोडवेज कर्मियों ने होमगार्ड को टिकट जारी करने पर सवाल उठाए। शाम को रोडवेज महाप्रबंधक कमलजीत, टीएम भरत परमार ने सब डिपो का दौरा कर स्थिति का आंकलन किया।

रोडवेज कर्मचारी यूनियनों ने चक्का जाम

Roadways Jam in Tosham
Roadways Jam in Tosham

पुरानी पेंशन नीति बहाली और अन्य मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारी यूनियनों ने 28 और 29 मार्च को पूरे प्रदेश में चक्का जाम करने की घोषणा की है। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार रोडवेज कर्मचारियों की मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है। यही कारण है कि कर्मचारियों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। चक्का जाम को तोशाम में पूर्ण असर दिखाई दिया। होमगार्ड कर्मियों द्वारा चार बसें निकाली गई लेकिन रोडवेज कर्मियों की ओर से पूर्ण हड़ताल रही। सब डिपो में 37 बसें हैं चार बसों को छोड़ दें तो अन्य बसों के पहिए जाम रहे।

Roadways Jam in Tosham

READ ALSO : पंजाब बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं का शेड्यूल Punjab Board 10th-12th Schedule

Connect With Us : Twitter Facebook