हरियाणा मे ई-एल काटे जाने के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने किया दो घंटे का धरना प्रदर्शन

0
509
Roadways employees protested for two hours against the disconnection of E-L in Haryana
Roadways employees protested for two hours against the disconnection of E-L in Haryana

इशिका ठाकुर,करनाल:

हरियाणा मे ई-एल काटे जाने के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों द्वारा प्रदेशभर में दो घंटे तक धरना प्रदर्शन कर रोष जताया गया। वहीं करनाल में भी रोडवेज कर्मचारियों का रोष देखने को मिला। रोडवेज कर्मचारियों ने पुराने बस स्टैंड पर वर्कशॉप के बाहर धरना प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया और जमकर नारेबाजी की।

कर्मचारियों को कैंडर हॉलिडे की ई-एल का दिया जाए एरियर

Roadways employees protested for two hours against the disconnection of E-L in Haryana
Roadways employees protested for two hours against the disconnection of E-L in Haryana

प्रदेश महासचिव सुखविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें फैक्ट्री एक्ट के अनुसार उन्हें 33 छुट्टियां मिलती थी, लेकिन अब सरकार ने उन्हें फैक्ट्री एक्ट से निकालकर सर्विस रूल 2016 में डाल दिया है। जिसमें उनकी छुट्टियां 33 से घटकर 15 हो गई है। इस रूल के अनुसार कर्मचारी को नियुक्ति से लेकर 10 वर्ष तक 15 ई-एल दी जाएंगी। जिससे कर्मचारियों को भारी नुकसान है। सबसे अधिक नुकसान उन कर्मचारियों को है जो रिटार्डमेंट के नजदीक है। कर्मचारियों की मांग है कि सरकार उन्हें जिस भी एक्ट में रखने उसके अनुसार सारे सुविधाएं कर्मचारियों को दी जाएं। कर्मचारियों की मांग करते हुए कहा कि या कर्मचारियों को कैलंडर हॉलिडे के अनुसार 1995 से अब तक ई-एल एरियर दिया जाए।

मांग पूरी नहीं हुई तो 11 जनवरी को चंडीगढ़ में एसीएस का करेंगे घेराव

रोडवेज कर्मचारियों ने बस स्टैंड प्रांगण में दो घंटे तक धरना प्रदर्शन कर रोष जताया। कर्मचारियों ने कहा सरकार उनकी ई-एल काट कर उनके साथ उनके साथ अन्याय कर रही है। यदि सरकार ने उनकी मांग पूरी नहीं की तो आगामी 11 जनवरी को सभी कर्मचारी चंडीगढ़ में एसीएस का घेराव करेंगे। उन्होंने बोलते हुए कहा कि अगर सरकार उसके बाद भी हमारी बात नहीं मानती तो हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी एक बड़ा आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि यह हम अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं सरकार से कुछ अलग नहीं मांग रहे। अगर सरकार हमारी है बात भी नहीं मानती तो इससे जाहिर है कि सरकार कर्मचारी से आंदोलन करवाने के मूड में है।

ये भी पढ़ें : सर्दियों में ड्राई हो रहे हैं होंठ तो होंठों को मुलायम और खूबसूरत बनाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय

ये भी पढ़ें :एएनएम तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ होगी कार्यवाही : डीसी

ये भी पढ़ें : 15 तक चल रही राज्य स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम में लेगें जिला के बच्चे भाग

Connect With Us: Twitter Facebook