Roadways Employee Morcha Meeting रोहतक बस स्टैंड पर रोड़वेज कर्मचारी सांझा मोर्चा की मीटिंग

0
360
Roadways Employee Morcha Meeting

Roadways Employee Morcha Meeting रोहतक बस स्टैंड पर रोड़वेज कर्मचारी सांझा मोर्चा की मीटिंग

संजीव कौशिक, रोहतक:

Roadways Employee Morcha Meeting : 23 मार्च को रोड़़वेज कर्मचारी बस स्टैंड परिसर में शहीदी दिवस सभी विभागों के संगठनों के साथ मिलकर मनाएगे, 24 मार्च को साक्षा मोर्चा की स्टेट कमेटी द्वारा गेट मीटिंग करके 28, 29 मार्च की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई जायेगी। आज प्रदेश की जनसंख्या को देखते हुए रोड़वेज विभाग में कम से कम दस हजार बसों को शामिल किया जाए ताकि एक लाख बेरोजगारों को स्थाई रोजगार मिल सके और जनता को बेहतर सुविधा मिल सके। आज मीटिंग में मुख्य रूप से हिम्मत राणा, जोगेन्द्र ढुल, सुरेश नेहरा, जोगेन्द्र मलिक, सन्दीप सिंधवा, राजेश पंघाल, ओम दुहन, जोगेन्द्र फौजी, सिद्वार्थ नरवाल, राजकुमार आदि ने भाग लिया।

Also Read : आप ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान