नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर रोडवेज बस के चालक हरिसिंह को बीते रविवार को एक कीमती मोबाइल मिला जिसे उसके असल मालिक तक पहुंचाकर ईमानदारी का परिचय दिया। चालक हरिसिंह ने बताया कि जब उसे बस स्टैंड पर एक कीमती मोबाइल मिला तो उसे चिंता हुई कि जिसका होगा वह इसे तलाश रहा होगा। उसे मोबाइल पर आए फोन को अटेंड करने के बाद पता चल गया कि यह मोबाइल किसका है। किसी माध्यम से उसके पास मोबाइल मिलने की सूचना भेजी जिस पर सोमवार को माधोगढ़ निवासी बलवान सिंह ने चालक से अपना मोबाइल प्राप्त कर लिया। इस पर बलवान सिंह ने चालक के इस कार्य की सराहना करते हुए उसका धन्यवाद किया। अड्डा इंचार्ज वेदप्रकाश व सामाजिक कार्यकर्ता रामनिवास पाटोदा सिहत अन्य उपस्थित लोगों ने भी चालक के कार्य की प्रशंसा की।