• विधायक प्रमोद विज ने राज्य परिवहन निदेशक से मुलाकात कर शहर के यात्रियों को दिलवाई राहत

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : शहर से बस स्टैंड के शिफ्ट होने के पश्चात पानीपत शहरवासियों को रात्रि के समय यात्रा करने हेतु नए बस स्टैंड जाने के लिए असुविधा का सामना करना पड़ता था। रात्रि के समय पानीपत शहर से नए बस स्टैंड जाने के लिए उपयुक्त वाहन न मिलने से माताओं और बुजुर्गों को कठिनाई का सामना करना पड़ता था। विधायक विज ने बीते दिन चंडीगढ़ में समस्या के समाधान के लिए परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवदीप सिंह विर्क और निदेशक यशपाल सिंह से मुलाकात करके रात्रि के समय रोडवेज बसें फ्लाईओवर के नीचे से गुजरें, इस हेतु मांग की जिससे पानीपत शहरवासियों को रात्रि के समय नए बस स्टैंड न जाना पड़ें। परिवहन निदेशक ने विधायक विज की मांग को तत्काल स्वीकार करते हुए रोडवेज महाप्रबंधकों को रात के समय बसें पुल के नीचे से ले जाने के आदेश जारी किए।

इस समय अनुसार चलेंगी बसें

गर्मियों के मौसम में बसें 1 अप्रैल से 30 अक्टूबर तक रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक फ्लाईओवर क नीचे से जाया करेंगी। सर्दियों में 1 नवम्बर से 31 मार्च तक रात्रि 9 बजे से 6 बजे तक बसों का संचालन फ्लाईओवर के नीचे से होगा। विधायक विज ने बातचीत में कहा कि नए बस स्टैंड के सिवाह में बन जाने से यात्रियों को वहां से शहर की ओर आने और पुराने बस स्टैंड से नए बस स्टैंड तक जाने में असुविधा होती थी। इस समस्या के समाधान के लिए परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और निदेशक से मुलाकात कर आदेश जारी कराए हैं।