Roadways buses travel expensive in Haryana, increased fares: हरियाणा में रोडवेज बसों का सफर हुआ महंगा, बढ़ाया किराया

0
397

चंडीगढ़। हरियाणा मेंअब आम लोगों का सफर महंगा हो गया है। हरियाणा स्सरकार ने रोडवेज बसों का किराया बढ़ाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर बैठक में रोडवेज बसोंका किराया बढ़ाने का फैसला किया। बसों का किराया 15 से 20 फीसदी बढ़ाने का निर्णय लिया गया। सरकार ने 100 किलोमीटर तक के सफर के 15 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की है. वहीं 100 किलोमीटर के बाद 20 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। अब यात्रियों को एक किलोमीटर का एक रुपये चुकाना होगा। हरियाणा में पहले प्रति किलोमीटर 85 पैसे किराया था। लग्जरी (वोल्वो) बसों का किराया दो रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर ढ़ाई रुपए प्रति किलोमीटर किया गया है।