Kurukshetra to Khatu Shyam Bus, कुरूक्षेत्र:हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में प्रदेश के सभी जिलों से साथ लगते राज्यों के प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए सीधी बस सेवा का संचालन किया जा रहा है. अब यात्रियों की मांग पर धर्मनगरी कुरूक्षेत्र से राजस्थान के खाटूश्याम धाम के लिए सीधी बस सेवा के संचालन को हरी झंडी दिखाई गई है. इससे पहले कुरूक्षेत्र बस डिपो से हरिद्वार और मथुरा के लिए भी सीधी बस सेवा का संचालन शुरू हो चुका है.

राज्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

राज्य मंत्री एवं थानेसर से बीजेपी विधायक सुभाष सुधा ने कुरूक्षेत्र से खाटूश्याम धाम जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि खाटूश्याम के लिए सीधी बस सेवा के संचालन का यात्रियों को काफी फायदा पहुंचेगा. यह बस NH- 152D से होते हुए खाटूश्याम धाम तक सफर तय करेगी.

ये रहेगा शेड्यूल

कुरुक्षेत्र रोड़वेज डिपो के एक अधिकारी ने बताया कि खाटूश्याम धाम जाने वाली यह बस सुबह साढ़े 8 बजे बस स्टैंड से रवाना होकर शाम 4 बजे अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी. इस बस में प्रति व्यक्ति किराया 435 रूपए निर्धारित किया गया है. खाटूश्याम के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की मांग लंबे समय से उठाई जा रही थी, जो अब पूरी हो गई है.

सिटी बस सेवा का संचालन

इसके साथ ही, आरडब्लयूए व विद्यार्थियों की मांग पर नए बस स्टैंड से सिटी बस सेवा का संचालन भी शुरू किया गया है. यह बस नए बस स्टैंड से रवाना होकर सेक्टर- 13, 8, 7, 5, 4, 3, 2 से होते हुए उमरी चौक पहुंचेंगी. इस बस का संचालन हर एक घंटे के अंतराल पर जारी रहेगा.