करनाल में रोडवेज बस व ट्रक की टक्कर

0
271
Roadways bus and truck collision in Karnal
Roadways bus and truck collision in Karnal

इशिका ठाकुर, करनाल:
कंडक्टर ड्राइवर सहित 5 से 6 सवारयां घायल, भिवानी से चंड़ीगढ की तरफ जा रही थी बस हरियाणा के जिले करनाल के नेशनल हाईवे 44 पर कोहरे के कारण एक रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस के कंडक्टर व ड्राइवर व 5-6 सवारिया गंभीर रूप से घायल हुई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को सरकारी अस्पताल में भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ट्रक से टकराई बस, कंडक्टर सीरियस

शनिवार की सुबह कोहरे के कारण विजिबिलिटी कुछ मीटर की ही रह गई थी। लिहाजा हाइवे पर दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक से लग गए। वाहनों की स्पीड नियंत्रित हो गई। कोहरे के कारण एक हरियाणा रोडवेज की बस आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए थे। बस के कंडक्टर साइड का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और आगे जो सवारियां बैठी हुई थी, वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके अलावा बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई हादसा होता देख आसपास के लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

डायल- 112 की टीम मौके पर

सूचना डायल 112 को दी गई। जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से घायल लोगों को एंबुलेंस से करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवाया। बस कंडक्टर की स्थिति काफी सीरियस बताई जा रही है। अन्य घायलों का भी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

डायल-112 के अधिकारी बोले

सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम के अधिकारी ने बताया कि बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी। कोहरे के कारण ट्रक से बस टकराई है। हादसे में 5-6 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

 Roadways bus and truck collision in Karnal
Roadways bus and truck collision in Karnal

तरवाड़ी थाना के SHO संदीप कुमार ने बताया कि यह बस भिवानी से चंडीगढ़ की तरफ जा रहा थी। धुंध ज्यादा होने के कारण यह हादसा हुआ है। इस हादसे में ड्राइवर की टांग टूटी है बाकी अन्य सवारियों को भी गंभीर चोटें आई है। जबकि बस के कंडक्टर की हालत सीरियस बताई जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें – सरकार की मंशा कर्मचारियों के प्रति सही नजर नहीं आ रही :- सुजान मालड़ा

यह भी पढ़ें –  अटेली के गांव रात में राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग की रेड

यह भी पढ़ें – आईजी व एसपी उतरे सड़को पर, शहर में की पैदल गश्त

Connect With Us: Twitter Facebook