Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र में खानपुर कोलियां गांव के पास नेशनल हाईवे पर बस और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक मौत हो गई है। कंडक्टर समेत बस में सवार 20 से 25 यात्री घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भी कराया गया है। मृतक की पहचान नरेंद्र कुमार(47) निवासी बयानपुर जिला सोनीपत के रूप में हुई है। रोडवेज विभाग के अधिकारी ईश्वर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बस में सवार कुशल यात्रियों को अन्य बस में बैठाकर उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। जबकि घायल हुए यात्रियों को तुरंत इलाज के भेज दिया है। बस दिल्ली से लुधियाना की और जा रही थी। बस में बैठी सवारियों ने बताया कि सोनीपत डिपो की बस सुबह राजधानी दिल्ली से लुधियाना पंजाब के लिए चली थी। बस में 50 से अधिक सवारियां बैठी हुई थीं। दोपहर बाद बस खानपुर कोलियां के नजदीक पहुंची, तो बस के आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक रोड के बीच में ब्रेक लगा दिए। इस कारण उसके पीछे आ रही रोडवेज की बस उससे टकरा गई। पुलिस ने बस और ट्रक में सवार लोगों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस के जरिए एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने बस चालक नरेंद्र की जांच करके उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जांच अधिकारी एएसआई सुनील सैनी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। रविवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।