Hisar News: हिसार के बरवाला में रोडवेज बस व डंपर की टक्कर

0
169
Hisar News: हिसार के बरवाला में रोडवेज बस व डंपर की टक्कर
Hisar News: हिसार के बरवाला में रोडवेज बस व डंपर की टक्कर

धुंध के कारण हुआ हादसा, बाल-बाल बचे यात्री
Hisar News (आज समाज) हिसार: जिले के कस्बे बरवाला में आज सुबह घनी धुंध के कारण रोडवेज बस व डंपर की टक्कर हो गई। हादसा बरवाला से गुजर रहे चंडीगढ़-हिसार नेशनल हाइवे पर खेदड़ थर्मल पावर प्लांट के पास हुआ। हादसे में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में बैठी सवारियां बाल बाल बची। सुबह से क्षेत्र में गहरी धुंध छाई हुई है और धुंध के कारण दृश्यता बिल्कुल कम बनी हुई है। जिस कारण सड़कों पर वहां रेंगते हुए चल रहे हैं।

गांव साहू से हिसार आ रही थी रोडवेज बस

जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज की एक बस गांव साहू से हिसार के लिए जा रही थी। हरियाणा रोडवेज की बस बरवाला शहर से निकलने के बाद हिसार चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर जा रही थी। जब राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट खेदड़ के पास पहुंची, तो उसके आगे एक डंपर जा रहा था।

बताया जा रहा है कि धुंध के कारण रोड़ पर कम दिखाई दे रहा था। बस के आगे चल रहे डंपर ड्राइवर ने अचानक से किसी कारणवश ब्रेक मार दी। डंपर की ब्रेक लगते ही पीछे चल रही बस परिचालक की साइड से डंपर में जा भिड़ी। बस ड्राइवर ने बस को रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन रोक नहीं पाया।

ये भी पढ़ें : PM Modi News: दिल्ली के विकास के लिए आज एक महत्वपूर्ण दिन : प्रधानमंत्री