29 लाख की लागत से वार्ड 26 में बनेंगी सड़के

0
283
Roads Will Be Built In Ward 26 At A cost of 29 Lakhs
Roads Will Be Built In Ward 26 At A cost of 29 Lakhs

अनुरेखा लांबरा पानीपत:
शहर के वार्ड 26 गीता कॉलोनी में जैन किराना स्टोर के आसपास की सड़कों का जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। शहरी विधायक प्रमोद विज और मेयर अवनीत कौर ने पार्षद विजय जैन की उपस्थिति में 29 लाख की लागत से बनने जा रही सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है । लंबे समय से वार्ड वासियों के द्वारा सड़क के निर्माण कार्य की मांग की जा रही थी अब सड़क के निर्माण कार्य से वार्ड वासियों को आवागमन में आसानी होगी।

पार्षद विजय जैन ने जताया आभार

वार्ड में सड़क के निर्माण कार्य के शिलान्यास के अवसर पर शहर विधायक प्रमोद विज एवं मेयर अवनीत कौर का आभार जताते हुए कहा कि वार्ड में लंबे समय से नयी सड़कों के निर्माण कार्य की आवश्यकता थी। विधायक विज ने कार्य को तत्काल मंजूरी देकर वार्ड वासियों को बड़ी सौगात दी इस नेक कार्य हेतु वार्ड की जनता की तरफ से उनका आभार व्यक्त करता हू ।

शहर के हर हिस्से में बिछांएगे सड़कों का जाल- विधायक प्रमोद विज

वार्ड में निर्माण कार्य के शिलान्यास के अवसर पर विधायक विज ने बातचीत में कहा कि किसी भी शहर के विकास में सड़कों का अहम योगदान होता है। वे शहर के हर हिस्से मे मज़बूत और अच्छी सड़कों के निर्माण हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़ें : बंगा के बूटा राम अटवाल बने भावाधस पंजाब के एसबीएस नगर जिला प्रधान

ये भी पढ़ें :  चार दिन पहले ‘जिंदा’ हुए दुलीचंद रोहतक में लगाएंगे ‘मुर्दों’ का दरबार

ये भी पढ़ें : बिहार के छोरे समर्पण वर्मा का कमाल: मिला ऑल इंडिया 125वां रेंक

ये भी पढ़ें : पानीपत क्लब में चार दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत स्वस्थ भारत खुशहाल भारत थीम पर कार्यक्रम

 Connect With Us: Twitter Facebook