Gurugram News: ओल्ड गुरुग्राम की सड़कें होंगी चकाचक, 83 करोड़ रूपए से बदलेगी 25 मुख्य सड़कों की तस्वीर

0
155
ओल्ड गुरुग्राम की सड़कें होंगी चकाचक
ओल्ड गुरुग्राम की सड़कें होंगी चकाचक

Gurugram Metro Development Authority, गुरुग्राम : हरियाणा की साईबर सिटी में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. 83 करोड़ रूपए की धनराशि से गुरुग्राम शहर (Gurugram City) की 25 मुख्य सड़कों की बहुत जल्द तस्वीर बदलने जा रही है. गुरुग्राम मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (GMDA) ने इस योजना के तहत इन सड़कों को तीन हिस्सों में विभाजित करके टेंडर आमंत्रित किए हैं. प्रत्येक टेंडर की एवज में 10- 10 कंपनियों ने आवेदन किया है.

9 महीनों में पूरा करना होगा कार्य

GMDA द्वारा अब इन कंपनियों की तकनीकी और वित्तीय कागजात की जांच की जा रही है. इसके पश्चात, किसी एक कंपनी को टेंडर आवंटित कर दिया जाएगा. निर्माण कंपनी द्वारा 9 महीने के अंदर इन सड़कों की मरम्मत कार्य को पूरा करना होगा. इनमें सेक्टर- 90/ 93, 92/ 95, 91/ 92, 92/ 95 ओपन स्पेस, सेक्टर- 91 की बाहरी सड़क की मरम्मत 29.77 करोड़ रुपये से होगी.

इसी तरह 24.81 करोड़ रूपए की धनराशि से से सेक्टर-81/ 81A से 86/ 87, सेक्टर-90/ 91, 82/ 85 से 83/84, सेक्टर- 87 के ओपन स्पेज से सेक्टर- 81/ 86 की मुख्य सड़क की मरम्मत की जाएगी.

ओल्ड गुरुग्राम की सड़कें होंगी चकाचक

ओल्ड गुरुग्राम में महावीर चौक से लेकर अतुल कटारिया चौक, सेक्टर- 23/ 23A, 18/ 19, सेक्टर- 15 के पार्ट- 1 और 2, न्यू रेलवे रोड़, ओल्ड रेलवे रोड़, सिविल लाइंस रोड़, सेक्टर- 9/ 9A, कृष्णा चौक से रेजांगला चौक, सेक्टर- 5/ 6, सेक्टर-22/23, सेक्टर- 7/ 8 और सेक्टर- 21/ 22 की मुख्य सड़कों की मरम्मत की जाएगी. करीब 28.72 करोड़ रूपए की धनराशि से इन सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा.

सेक्टर- 24 से 80 तक सड़कों की मरम्मत होगी

सेक्टर- 24 से लेकर 80 तक सड़कों के मरम्मत कार्य को 3.37 करोड़ रूपए की लागत राशि से पूरा किया जाएगा. इनकी मरम्मत को लेकर एक कंपनी का चयन किया जाएगा. एक साल तक यदि इन सड़कों पर गड्ढे होते हैं तो आवंटित कंपनी की तरफ से ही उन गढ्ढों को भरा जाएगा.