मनोज वर्मा, कैथल :
- चलती फिरती मौत है सडकों पर घुमने वाले आवारा पशु
कैथल की सडकों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को अगर हम चलती-फिरती मौत कहें तो इसमें तनिक भी अतिश्योक्ति नहीं होगी। इसका मुख्य कारण यह है कि यहां आए दिन इन आवारा पशुओं का खूब तांडव देखने को मिलता है जिसके चलते ये आवारा पशु किसी को भी अपनी चपेट मेें लेकर मौत के घाट उतार देते हैं और भोली-भाली जनता को इसका खामियाजा अपनी जान गवां कर ही चुकाना पड़ता है।
नहीं लगी लगाम
शहर में दिनों दिन बढ़ रही आवारा पशुओं की भरमार पर नगर परिषद द्वारा बिल्कुल भी रोक नहीं लग पाई है। हर रोज शहर की भीड़-भाड़ वाली सडक़ों पर इन आवारा पशुओं की भरमार बढ़ती ही जा रही है मगर इसे रोकने वाला कोई नहीं है। नगर परषिद के अधिकारीगण इस विषय में बिल्कुल आंखे मूंदे बैठे हैं। नगर परिषद के अधिकारियों के कानों पर कोई जूं तक नहीं रेंग रही। ऐसा दिखाई दे रहा है। बार बार जनता के आग्रह करने के पश्वात भी नगर परिषद के अधिकारियों को इस समस्या से शायद कोई लेना देना ही नहीं है। तभी नगर परिषद प्रशासन मूक व बघिर दिखाई दे रहा है।
एक सडक़ पर दर्जनों पशुओं का होता है कब्जा
इन आवारा पशुओं ने शहर की तमाम सडक़ों पर अपना कब्जा जमाया हुआ है। एक सडक़ पर दर्जनों की तादात में आवारा पशु इस कदर कब्जा जमा कर बैठ जाते हंै मानों ये उनकी आराम स्थली हो। सडक़ के बीचों-बीच ये आवारा पशु बेखौफ होकर इतमिनान से बैठे रहते हैं और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
नासूर बने ये आवारा पशु
शहर की तमाम सडकों पर बैठने वाले ये आवारा पशु स्थानीय जनता के लिए नासूर बने हुए हैं। तकरीबन हर दुपहिया वाहन चालक को इनके यहां बैठने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए भी ये आवारा पशु नासूर बने हुए हैं। इनके खौफ से लोग सडकों पर चलने से भी अब गुरेज करने लगे हैं।
मौत का बने कारण
अभी कुछ दिन पहले यहां पिहोवा चौक के समीप दो आवारा पशु आपस में भिड़ गए थे। जिसके परिणाम स्वरूप एक व्यक्ति इनकी चपेट में आ गया और वह अपनी जान से ही हाथ धौ बैठा। इन आवारा पशुओं की आपसी लड़ाई उसकी मौत का कारण बन गई और उसके परिजन अब सारी उम्र इन आवारा पशुओं को कोसते रहेंगे।
यहां रहता है जमावड़ा
शहर के करनाल रोड, कुरूक्षेत्र रोड, अंबाला रोड, लघु सचिवालय, पुराना बस अड्डा रोड, नया बस अड्डा, पिहोवा चौक, पार्क रोड, छोटू राम चौक, हुड्डा सेक्टर 20 व 19, शीतल पुरी मंदिर कुरूक्षेत्र रोड, कुरूक्षेत्र रोड बाईपास,ऋषि नगर आदि ऐसे प्रमुख स्थान हैं जहां पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। जोकि आने-जाने वाली जनता के लिए परेशानियों का सबब बने हुए हैं।
रात्रि के समय होती हैं दुर्घटनाएं
इन आवारा पशुओं की वजह से अक्सर रात्रि के समय सबसे अधिक दुर्घटनाएं होती हैं। अंधेरे की वजह से ये आवारा पशु सडकों पर बैठे हुए दिखाई ही नहीं देते। जिससे दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं और अपने हाथ पांव तुड़वाते रहते हैं।
क्या कहतीे हैं नप चेयरपर्सन
नप कैथल की नवनियुक्त चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने बताया कि शीघ्र ही हम इस समस्या का समाधान कर देंगे। लोगों को बहुत जल्दी ही आवारा पशुओं से निजात मिल जाएगी। हम इस समस्या का स्थाई बंदोबस्त करने में लगे हुए हैं। लोगों को होने वाली पेरशानियों से निजात दिलाने के लिए हम भरसक प्रयास करेंगे। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए भी कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। जल्दी ही शहर वासियों को एक स्वच्छ व सुंदर शहर देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें : सिंचाई घोटाले में 2 पूर्व मंत्रियों और 3 अफसरों के खिलाफ लुकआउट नोटिस
ये भी पढ़ें : पाइट में ‘उड़ान’ से मिली आसमां छूने की प्रेरणा
ये भी पढ़ें : आईबी कॉलेज में प्री-प्लेसमेंट वेबीनार का हुआ आयोजन