Himachal Weather : भूस्खलन के चलते सड़कें, बिजली बाधित

0
106
Himachal Weather : भूस्खलन के चलते सड़कें, बिजली बाधित
Himachal Weather : भूस्खलन के चलते सड़कें, बिजली बाधित

राजधानी शिमला में सबसे ज्यादा समस्या

Himachal Weather (आज समाज), शिमला : हिमाचल प्रदेश में इस बार 27 जून को मानसून ने प्रवेश किया था। हर बार की तरह इस बार भी मानसून सीजन के दौरान प्राकृतिक आपदाओं ने प्रदेश में वित्तीय और जानि नुकसान पहुंचाया। भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के चलते खूब भूस्खलन हुआ है और इससे बिजली परियोजनाओं को भी नुकसान पहुंचा है। जिससे प्रदेश में रोड क्नेक्टिविटी कई बार बाधित हुई।

यदि सरकारी आकड़ों की बात करें तो अभी भी प्रदेश में करीब 50 सड़कें बंद हैं और 63 बिजली आपूर्ति योजनाएं बाधित हैं। इन बाधित सड़कों में कई मुख्य सड़क मार्ग भी हैं जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा

शिमला मौसम विभाग द्वारा जारी आकड़ों की बात करें तो आने वाले कुछ दिन प्रदेश वासियों को खराब मौसम और बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है। इस अवधि के दौरान मौसम विभाग ने बारिश के साथ तूफान चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। राज्य परिचालन आपातकालान केंद्र के अनुसार शिमला में 21 सड़कें, मंडी में 13, कांगड़ा में 10, कुल्लू में पांच और सिरमौर जिले में एक सड़क बंद थी।

172 लोगों की मौत, 30 लापता

मानसून सीजन के दौरान बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं के चलते प्रदेश में इस बार 172 लोगों की मौत हुई है जबकि 30 लोग अभी भी लापता हैं। इस साल सबसे ज्यादा नुकसान 31 जुलाई व एक अगस्त की मध्यरात्रि को बादल फटने की घटना में हुआ। दरअसल इस दौरान प्रदेश में कुल छह जगह बादल फटे जिससे दर्जनों लोग बाढ़ में बह गए और मलबे में दब गए। इनमें से कुछ को अभी तक नहीं तलाशा जा सका है।

ये भी पढ़ें : Himachal News : मेले हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा : पठानिया

ये भी पढ़ें : Himachal News : शिक्षण संस्थान में टूरिज्म विलेज बनाना गलत : भाजपा