India-Kuwait relations : भारत-कुवैत के मजबूत रिश्तों का रोडमैप हुआ तैयार

0
249
India-Kuwait relations : भारत-कुवैत के मजबूत रिश्तों का रोडमैप हुआ तैयार
India-Kuwait relations : भारत-कुवैत के मजबूत रिश्तों का रोडमैप हुआ तैयार

कूटनीतिक व राजनीतिक तौर पर बहुत सफल रहा पीएम मोदी का कुवैत दौरा

India-Kuwait relations (आज समाज), नई दिल्ली : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय कुवैत यात्रा के बाद आज दिल्ली लौट आए हैं। पीएम की यह कुवैत यात्रा जहां एक तरफ ऐतिहासिक थी और यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की 43 साल बाद कुवैत की यात्रा थी वहीं यह भारत के लिए कूटनीतिक और राजनीतिक तौर पर भी बेहद अहम साबित हुई। पीएम मोदी ने अपनी यात्रा के अंत में कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा को भारत आने का निमंत्रण देने के साथ ही समाप्त हुई। कुवैत अमीर ने भी पीएम मोदी का यह निमंत्रण सहर्ष स्वीकार किया।

दौरे के दौरान इन क्षेत्रों पर हुई बातचीत

पीएम मोदी के इस दो दिवसीय दौरे के दौरान राजनीतिक, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, प्रौद्योगिकी, सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के संबंधों सहित क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए एक रोडमैप पर चर्चा हुई। दोनों देशों के मुखिया ने आर्थिक सहयोग को गहरा करने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैती निवेश प्राधिकरण और अन्य हितधारकों के एक प्रतिनिधिमंडल को भी ऊर्जा, रक्षा, चिकित्सा उपकरणों, फार्मा, खाद्य पार्कों सहित अन्य क्षेत्रों में नए अवसरों को देखने के लिए भारत आने के लिए आमंत्रित किया। दोनों नेताओं ने पारंपरिक चिकित्सा और कृषि अनुसंधान में सहयोग पर भी चर्चा की। उन्होंने संयुक्त सहयोग आयोग (जेसीसी) पर हाल ही में हस्ताक्षर किए जाने का स्वागत किया।

पीएम को मिला कुवैत का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान

कुवैत दौरे पर गए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत में वहां का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया। उन्हें कुवैत के अमीर अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सबा ने ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से सम्मानित किया। पीएम मोदी कुवैत के दो दिवसीय दौरे पर थे जो रविवार को समाप्त हो गया। इससे पहले 19 देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित कर चुके हैं। इस लिस्ट में शुमार होने वाला यह 20वां देश है।

ये भी पढ़ें : Allu Arjun Controversy : नहीं थम रहा अल्लू अर्जुन का विवाद

ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : आय नहीं किसान का कर्ज दोगुना हो गया : राकेश टिकैत