Haryana News Hisar:एयरपोर्ट के कारण बंद गांव का रास्ता फिर खुलेगा

0
133
एयरपोर्ट के कारण बंद गांव का रास्ता फिर खुलेगा
एयरपोर्ट के कारण बंद गांव का रास्ता फिर खुलेगा

505 दिन चले लंबे धरने का समापन
हवाई अड्डे की बाउंड्रीवाल के नजदीक सड़क बनेगी
Haryana News (आज समाज) हिसार: हिसार में बन रहे प्रदेश के पहले एयरपोर्ट के कारण तलवंडी राणा गांव का रास्ता बंद हो गया था। ग्रामीण इसके विरोध में 505 दिन से धरने पर थे। मगर अब सड़क निर्माण को लेकर चल रहा धरना खत्म हो गया है। नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता धरना स्थल पर पहुंचे और धरनारत ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा उनकी सड़क निर्माण की मांग को मान लिया गया है। इस पर धरना कमेटी ने धरना खत्म करने की घोषणा की और डा. कमल गुप्ता ने धरनारत ग्रामीणों को फूल माला पहनकर घोषणा का स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट की चहारदिवारी के साथ-साथ तलवंडी राणा गांव के लिए सड़क निर्माण करवाया जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। जिस जमीन पर इस सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है, उस जमीन की ट्रांसफर फाइल आज चंडीगढ़ मुख्यालय भिजवा दी गई है। उन्होंने बताया कि इस सड़क का ज्यादातर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है शेष बचे कार्य को भी जल्द पूरा करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों की सहूलियत के लिए वीरवार से ही बस सेवा भी शुरू हो जाएगी।

15 दिन में ही हुआ समाधान

कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता को लगभग 3 माह पहले ही नागरिक उड्डयन विभाग की बतौर मंत्री जिम्मेदारी दी गई थी। इस अल्प अवधि के दौरान डॉ. कमल गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण करवाए। करीबन 15 दिन पहले ही ग्रामीण डॉ. कमल गुप्ता से इस समस्या के समाधान के लिए मिले थे । इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही समाधान करवाया जाएगा, और इस समस्या का आज स्थाई समाधान हो गया।

वन विभाग को दी जाएगी सिविल एविएशन की जमीन

डॉ. कमल गुप्ता ने बताया कि नागरिक उड्डयन विभाग उनके पास है और ग्रामीणों को जल्द से जल्द रोड बनवाकर दिया जाएगा। उन्होंने आज ही सिविल एविएशन विभाग द्वारा 33 कनाल 14 मरले जमीन वन विभाग को तथा 54 कनाल 6 मरले जमीन पीडब्ल्यूडी विभाग को ट्रांसफर करने की फाइल मुख्यायल भेज दी गई है। इस जमीन के ट्रांसफर के बाद तलवंडी राणा माइनर से धान्सू माइनर तक रोड का निर्माण पूरा हो सकेगा। कमल गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनको यह जिम्मेदारी सौंपी है कि इस रोड निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करवाना है, इसलिए आज ही इस जमीन की ट्रांसफर का पत्र मैं आपको सौंप रहा हूं। उन्होंने कहा कि पिछले 504 दिनों से जो आप धरने पर बैठे हो, उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि 17 माह से बंद रोडवेज बसें भी कल से सुचारू रूप से चलने लगेंगी।