- बजीदा रोड से मदनपुर तक करीब 60 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 1200 फुट लंबी सड़क के मजबूतीकरण और सौंदर्यीकरण के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ
इशिका ठाकुर,घरौंडा:
घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण और करनाल नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने बुधवार को बजीदा रोड से मदनपुर तक करीब 60 लाख रुपये की लागत से लगभग 1200 फुट लंबी सड़क के मजबूतीकरण और सौंदर्यीकरण के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
सरकार की योजनाओं का लाभ
इस मौके पर विधायक कल्याण ने उपस्थित ग्रामीणों को कहा कि घरौंडा क्षेत्र में वर्तमान हरियाणा सरकार द्वारा करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए गए हैं। क्षेत्र का कोई भी ऐसा गांव नहीं है, जहां विकास कार्य न करवाए गए हों। यह क्षेत्र के लोगों की मांग थी जिसे करीब 60 लाख रुपये की लागत से पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी न आए। उन्होंने कहा कि नागरिकों की भी जिम्मेदारी बनती है कि सरकार द्वारा जो भी विकास कार्य करवाए जाते हैं वे भी उसमें अपनी सहभागिता करें। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मुख्य उद्देश्य है कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और कोई भी नागरिक योजनाओं से वंचित न रहे।
हरियाणा सरकार हर वर्ग की चिंता करने वाली सरकार
उन्होंने कहा कि केंद्र व हरियाणा सरकार हर वर्ग की चिंता करने वाली सरकार है। सरकार द्वारा देश-प्रदेश में नेक नीयत से अंत्योदय परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है। हरियाणा के इतिहास में यह पहले बार हो रहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल समुचे प्रदेश का एक समान विकास कर रहे है जबकि पिछली सरकारों में केवल चुनाव के दिनों की घोषणाएं होती थी।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुभाष कश्यप, पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र सिरसी, सचदेव, सलिंद्र, मंजू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें :निबंध लेखन प्रतियोगिता व संगीत गायन विभाग द्वारा संगीत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व अंताक्षरी का आयोजन किया गया
ये भी पढ़ें : डीएवी पीजी कॉलेज बना कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की जोनल ,इंटर जोनल, वॉलीबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन
ये भी पढ़ें : एक महिला ने चुनाव नतीजों में रिकॉर्ड तोड़ मत हासिल कर दिखाया अपनी जीत का दम