बंगा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार तरलोचन सिंह सूंढ ने समर्थकों के साथ निकाला रोड शो Road Show With Supporters

0
476
Road Show With Supporters
Road Show With Supporters

Road Show With Supporters

जगदीश, बंगा (नवांशहर)।
Road Show With Supporters : जिला नवांशहर की अनुसूचित जाति के लिए रिज़र्व एकमात्र सीट बंगा से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चौथी तरलोचन सिंह सूंढ ने अपने समर्थकों के साथ रोड शो करके लोगों से वोट मांगे। तरलोचन सिंह सूंढ ने कहा कि बंगा विधानसभा क्षेत्र का विकास करवाने के लिए लोग चन्नी सरकार के कामों से प्रभावित है इसके अलावा उन्होंने लोगों से कहा कि वे 2 बार विधायक रहे हैं तथा बंगा के विकास में उनके योगदान के बारे में बखान करने की ज़रुरत नहीं है उन्होंने कहा कि व बंगा में इंडस्ट्री शिक्षा बेरोज़गार के लिए नए काम करेंगे।

रोड शो में मौजूद रहे

इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी मीना सिंह सूंढ, बेटी जैसमीन कौर सूंड, हरी सदी, मनीष चुग ज्ञानचन्द, बबलू, सरपंच मनदीप सिंह, सतनाम सिंह लादियां, पंजाब, जितेन्द्र कोर, कीमती सदी बलवीर कौर, मनजिंदर बोबौ, तलविंदर कौर, रसपाल कौर, रणजीत सिंह, तथा पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन बंगा सिटी में रोड शो निकालते हुए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार तरलोचन सिंह सूंढ
Road Show With Supporters