फूलों की माला डालकर किया स्वागत
विधायक लीला राम, युवाओं व हल्कावासियों का सम्मान देने पर गौरव पाडला ने जताया आभार
मनोज वर्मा, कैथलः
Road Show Gourav Padla Kaithal: गृह मंत्रालय भारत सरकार हिंदी राजभाषा के नवनियुक्त सदस्य एवं युवा भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला की नियुक्ति पर हल्का वासियों खासकर युवाओं ने खुशी जाहिर कर बधाई दी।
गौरव पाडला के सम्मान में दिल्ली से कैथल पहुंचने पर युवाओं ने शहर में रोड शो निकाला और खुली गाड़ी में फूलों की माला डालकर शहर के विभिन्न चैक चैराहों पर भव्य स्वागत किया।
Read Also: Antyodaya Fair 2022: 2 से 17 मार्च तक होंगे दूसरे चरण के तहत अंत्योदय मेले: पिलानी
गौरव पाडला ने जताया सभी का आभार Road Show Gourav Padla Kaithal
युवाओं द्वारा किए गए भव्य स्वागत व सम्मान पर गौरव पाडला ने सभी का आभार जताया। इसी तरह हल्का विधायक लीला राम ने गौरव पाडला को गृह मंत्रालय भारत सरकार हिंदी राजभाषा का सदस्य बनने पर लघु सचिवालय के पास स्थित कार्यालय में बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर विधायक लीला राम ने गौरव मित्तल पाडला की नियुक्ति पर बधाई देते हुए कहा कि, गौरव पाडला एक मेहनती व ईमानदार युवा है, जो अपने कर्तव्य व कार्य के प्रति लग्नशील व मेहनती है। हमेशा हर गरीब, जरूरतमंद व पीड़ित मानवता की सेवा में आगे रहता है।
Read Also: Joke in Hindi: चुनाव के बाद प्रचार
हिंदी विश्व की समृद्ध भाषाओं में से एक Road Show Gourav Padla Kaithal
गृह मंत्रालय भारत सरकार हिंदी राजभाषा के नवनियुक्त सदस्य एवं युवा भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि, हमारी हिंदी विश्व की समृद्ध भाषाओं में से एक होने के साथ ही हमारी संस्कृति और पहचान भी है।
आज हम संकल्प लेते हैं कि, हमारी अपनी राष्ट्रभाषा हिंदी को अधिक से अधिक प्रचारित प्रसारित एवं अपने हर क्षेत्र में हिंदी का विस्तार करते रहेंगे। गौरव पाडला ने कहा कि, हिंदी हमारी मातृभाषा है। हमें हर कार्य हिंदी में करना चाहिए और हिंदी बोलते व अपनाते हुए गर्व महसूस करना चाहिए।
Read Also: Family ID: परिवार पहचान पत्र बना लोगों के लिए परेशानी
हिंदी भाषा का प्रयोग करने की जगाई जाएगी अलग Road Show Gourav Padla Kaithal
गृह मंत्रालय भारत सरकार हिंदी राजभाषा द्वारा जो दायित्व सौंपा गया उसका पूरी ईमानदारी निष्ठा से पालन करूंगा और हिंदी भाषा का अधिक से अधिक प्रयोग करने की जागरूकता की अलख जगाई जाएगी। इसके साथ गृह मंत्रालय राजभाषा नीतियों का प्रचार प्रसार किया जाएगा।
देश के गृह मंत्री अमित शाह व राजभाषा के उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में पूरी ईमानदारी से अपना कार्य करूंगा। गौरव पाडला ने अपनी नियुक्ति पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व विभाग के उच्चाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि, उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, उसका पूरी ईमानदारी से पालन करूंगा। इस मौके पर उनके साथ भारी संख्या में युवाओं सहित हल्के के गण्यमान्य लोग मौजूद थे।
Read Also: HTET Exam 2021 Result Declared एचटेट परीक्षा-2021 का परिणाम घोषित