Aaj Samaj (आज समाज),Road Safety Rally, पानीपत : आईबी पीजी महाविद्यालय में एन.एस.एस. यूनिट द्वारा स्पेशल कैंप के छठे दिन का आयोजन किया गया। प्रातः कालीन सत्र में स्वयंसेवकों को योगा और मेडिटेशन करवाया गया। स्वयंसेवकों द्वारा गांव खोतपुरा में चंदौली के रास्ते से सड़क सुरक्षा रैली भी निकाली गई। रैली के द्वारा स्वयंसेवकों ने गांव खोतपुरा, सरकारी अस्पताल में भी भ्रमण किया। जिसमें स्वयं सेवकों ने “मत करो इतनी मस्ती जिंदगी नहीं है सस्ती” , “ना शौक ना मजबूरी हेलमेट पहनना जरूरी” के नारे लगाए। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग रोड सेफ्टी क्लब और संस्कारशाला के संयोजक ने कैंप में शिरकत कि उन सब के द्वारा स्वयंसेवकों से सड़क पर चलने वाले वाहनों जैसे कार, ट्रक, ट्राली, ऑटो रिक्शा और बाइक पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर 35 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2024 का आगाज किया गया। जो कि 11 जनवरी 2024 से 17 जनवरी 2024 तक मनाया जाएगा। इसके पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा सड़क सुरक्षा पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए।

स्वयंसेवकों को डिजिटल इंडिया के बारे में अवगत कराया

सायंकालीन सत्र में महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर किरण मदान के द्वारा स्वयंसेवकों को यह बताया गया कि राष्ट्र निर्माण में युवा वर्ग का क्या योगदान होना चाहिए। युवा वर्ग किस तरह से अच्छे कार्यों में अपना योगदान देकर समाज की सेवा कर सकते हैं । डॉ नीतू और प्रो मजंली के द्वारा स्वयंसेवकों को डिजिटल इंडिया के बारे में अवगत कराया। उन्होंने यह कहा कि डिजिटल इंडिया का उद्देश्य स्वयं डिजिटल साक्षरता, डिजिटल संसाधनों और सहयोगी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बल देना है जो भारत को डिजिटल रूप से सशक्त समाज में बदलने में समर्थ है। एन एस एस अधिकारी डॉ जोगेश कुमार और डॉक्टर नरवीर ने स्वयं सेवकों को बैडमिंटन खेलकूद प्रतियोगिता करवाई। उन्होंने यह बताया कि खेलकूद आज के समय में सभी के लिए बहुत जरूरी है, जिससे उनका शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है।

 

Connect With Us: Twitter Facebook