सड़क सुरक्षा नीतियां, कार्यक्रम व जनभागीदारी पर एक दिवसीय जिला स्तरीय वर्कशॉप का आयोजन

0
147
Road Safety Policies
Road Safety Policies
  • सड़क सुरक्षा नियमों को रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल करें- एडवोकेट डॉ. पवन कुमार

    नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
    राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ में सड़क सुरक्षा नीतियां, कार्यक्रम व जनभागीदारी पर एक दिवसीय जिला स्तरीय वर्कशॉप का आयोजन उच्चतर शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रायोजित ट्रैफिक इंटरप्रिटेशन सेंटर व आई.क्यू.ए.सी. के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. संजय जोशी, प्राचार्य, राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ एवं जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी मेजर एम.आर. लाम्बा ने विधिवत् रूप से किया। मुख्य अतिथि प्रो. संजय जोशी ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता व यातायात नियमों की पालनार्थ आम आदमी की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है ताकि सड़क पर लगातार बढ़ती दुर्घटनाओं पर रोक लग सके व असमय होती मौतों को रोका जा सके। अतः इस प्रकार के आयोजन आज के समय में और भी आवश्यक है ताकि युवा वर्ग को इस जन चेतना अभियान का हिस्सा बनाया जा सके।

सड़क सुरक्षा के साथ-साथ स्वयं की सुरक्षा का भी रखें ध्यान

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी मेजर एम.आर. लाम्बा ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क एक राष्ट्रीय संपत्ति है और हम सभी भारतवर्ष के नागरिकों का यह नैतिक कर्तव्य है कि सड़क सुरक्षा के साथ-साथ स्वयं की सुरक्षा का भी ध्यान रखें। परिवहन और यातायात के नियमों का पालन करें और दूसरों से भी कराएं। इसे हम अपनी राष्ट्रीय जिम्मेदारी के रूप में स्वीकार करें।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता यातायात पुलिस स्टेशन, नारनौल से पधारे सब-इंस्पेक्टर जगवंत सिंह एवं हैड-कांस्टैबल संदीप सिंह ने यातायात नियमों की संपूर्ण व तकनीकी पहलूओं की जानकारी दी। उन्होंने यातायात नियमों से होने वाली लापरवाही से सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी प्रतिभागियों से सांझा की। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना एक गंभीर समस्या है। इसके लिए सभी लोगों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए ताकि इस प्रकार की घटनाएं युवा वर्ग में चेतना पैदा कर सकें और इन्हें असमय होती मौतों के प्रति अधिक संवेदनशील बनाया जा सके। उन्होंने यातायात चिह्नों व नियमों व उनके पालन की संपूर्ण जानकारी प्रतिभागियों से साझा की।

मोबाइल फोन के दुष्प्रभाव से भी करवाया अवगत : एडवोकेट डॉ. पवन कुमार

कार्यशाला के दूसरे सत्र में सिविल कोर्ट से एडवोकेट डॉ. पवन कुमार ने सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के कानूनी पहलुओं की जानकारी दी और प्रतिभागियों को इनकी बारीकियों से रूबरू करवाया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को अवश्य ही यातायात नियमों का पालन करना चाहिए ताकि युवा वर्ग को इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचाया जा सके। एडवोकेट डॉ. पवन कुमार ने सड़क सुरक्षा नियमों को रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल करने का आह्वान किया तथा कहा कि लाइसेंस, प्रदूषण मुक्त वाहन का प्रमाण पत्र, आर.सी. आपके पास वाहन के साथ होना चाहिए। उन्होंने मोबाइल फोन के दुष्प्रभाव से भी अवगत करवाया। उन्होंने महाविद्यालय में इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन करवाने के लिए कार्यक्रम के आयोजक व उनकी टीम तथा प्राचार्य का विशेष रूप से धन्यवाद दिया।

इसी कड़ी में मुख्य वक्ता के रुप में पधारे बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ के ब्रांड एंबेसडर धनश्याम शर्मा ने रोड सेफ्टी के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा संबंधी जितने भी नियम बने हुए हैं जैसे कि वैद्य लाइसेंस, हेलमेट का प्रयोग, सीट बेल्ट का प्रयोग, उचित गति सीमा व उचित ओवरटेकिंग का पालन करें। साथ ही उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे बेटियों व महिलाओं के प्रति विशेष आदर सम्मान दर्शाते हुए एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। बेटियों को भार न समझें।

Road Safety Policies
Road Safety Policies

महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी नारायण ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों व आमजन में सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करना है ताकि ऐसे में होती दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।

कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों के बीच पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया जिसमें स्लोगन राइटिंग में प्रथम स्थान पर राशि, राजकीय महिला महाविद्यालय, महेंद्रगढ़, द्वितीय स्थान पर प्रिया राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ तथा तृतीय स्थान पर अनु राजकीय शिक्षण महाविद्यालय, नारनौल ने प्राप्त किया। वहीं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिताली कपूर राजकीय महिला महाविद्यालय, महेंद्रगढ़, द्वितीय स्थान पर रजत भारद्वाज राजकीय महाविद्यालय, सतनाली तथा तृतीय स्थान नंदिनी राजकीय शिक्षण महाविद्यालय, नारनौल ने प्राप्त किया। निर्याणक मंडल की भूमिका डॉ. बलजीत सिंह, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. पविता यादव, डॉ. परमीत कुमारी तथा पूजा रानी ने निभाई।

सड़क सुरक्षा के बारे में आमजन को जागरूक करना है: प्रो. जितेन्द्र सिंह

कार्यक्रम के संयोजक व ट्रैफिक इंटरप्रिटेशन सेंटर के नोडल अधिकारी प्रो. जितेन्द्र सिंह ने इस कार्यक्रम की संपूर्ण व विस्तृत जानकारी दी और उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के बारे में आमजन को जागरूक करना है। कार्यक्रम में मंच संचालक डॉ. सोमवीर सिवाच ने किया एवं उन्होंने सभी प्रतिभागियों से परिचय करवाया तथा उन्होंने बताया कि यदि रोड़ पर कोई दुर्घटना हो भी जाती है तो उसके साथ मारपीट करने की बजाया हमें दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल भेजना चाहिए ताकि उसका जीवन बचाया जा सके।

महाविद्यालय का समस्त स्टाफ रहा उपस्थित

अंत में मेजर एम.आर. लांबा ने कार्यक्रम के संयोजक व उनकी टीम, आयोजन समिति, स्टाफ सदस्यों एवं पधारे हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ. विजय यादव, प्रो. जितेन्द्र कुमार वशिष्ठ, डॉ. मुकेश यादव, प्रो. हीरा सिंह, डॉ. अश्विनी कुमार, डॉ. विकास गुप्ता, डॉ. ईश्वर यादव, डॉ. अंजू कुमारी सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

 

यह भी पढ़ें : Facepack: खोया निखार लाएं वापस, चेहरे पर लगाए दूध और केसर का फेसपैक

यह भी पढ़ें : प्रदेश में बेमौसमी बरसात व ओलावृष्टि से फसलों की हुई भारी हानि, किसान हुआ पेरशान : अडि़चन्द निम्बडिय़ा

यह भी पढ़ें : Skin Care Tips: पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ऐसे करें पैडिक्योर

Connect With Us: Twitter Facebook