Aaj Samaj (आज समाज), Road Safety Month 2024, नवांशहर/प्रो. जगदीश
जिला ट्रैफिक पुलिस होशियारपुर एसएसपी सुरिंदर लांबा और एसपी ट्रैफिक नवनीत कौर के दिशा निर्देशों एवं पंजाब सरकार के आदेशानुसार दिनांक 15-01-2024 से 14-02-2024 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सड़क सुरक्षा माह 2024 मनाया जा रहा है।

इस दौरान आज प्रभारी सिटी ट्रैफिक होशियारपुर प्रभात चौक और प्रभारी ट्रैफिक सब डिवीजन गढ़शंकर, टांडा और दसूहा ने अपने-अपने क्षेत्र में भारी वाहनों और ऑटो रिक्शा के पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाई और उनके वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेटें लगाईं।

लाल बत्ती का उल्लंघन नहीं करने, यातायात के सभी नियमों का सख्ती से पालन करने को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया.

यह भी पढ़ें  : Bharatiya Kisan Union : भाकियू ने कतलाहेड़ी में किसान के रिहायशी मकान को नीलाम किए जाने के फरमान का किया विरोध

यह भी पढ़ें  : Dera Karseva Gurdwara : आज नई पीढ़ी को सिख परंपरा से अवगत कराना जरूरी : एडीजीपी एएस.चावला

Connect With Us: Twitter Facebook