Aaj Samaj (आज समाज), Road Safety Meeting, पानीपत : उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने रोड सेफ्टी बैठक की अध्यक्षता करते हुए जानकारी दी कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ खुलने वाले कटों को लेकर टेंडर अलॉट कर दिया गया है और अगले सप्ताह इस पर काम भी शुरू कर दिया जाएगा। इससे लोगों को बड़ा फायदा होगा। यही नहीं समालखा में राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस लाइन का काम भी 31 जुलाई से पहले पूरा कर लिया जाएगा।

 

 

  • वेल्किन इंडिया कम्पनी को किया गया टेंडर अलॉट
  • समालखा में भी सर्विस लाइन का काम 31 जुलाई तक होगा पूरा

 

दिए गए समय में ही अधिकारी काम करें और गम्भीरता दिखाएं

उन्होंने कहा कि दिए गए समय में ही अधिकारी काम करें और गम्भीरता दिखाएं अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही करने में किसी भी तरह का कोई गुरेज नही किया जाएगा। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी एवं आरटीए सचिव डॉ. नीरज जिंदल ने विभिन्न एजैण्डों को प्रस्तुत करते हुए उन्हें उपायुक्त के समक्ष रखा जिनमें उपायुक्त ने सैक्टर 25 की सडक़े ठीक करने, पुराना औद्योगिक क्षेत्र की सडक को चौडा करने और समालखा औद्योगिक क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यो को लेकर उनका टैण्डर लगाने के भी निर्देश दिए।

प्रात: 7 बजे से रात 9 बजे तक राखी ले जाने वाले ट्रक रहेंगे बंद

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि थर्मल से राखी ले जाने वाले ट्रकों को प्रातः 7 बजे से रात 9 बजे तक बंद किया जाए और राखी का उठान रात 9 बजे के बाद ही करवाया जाए। इस मामले में आरटीए सचिव डॉ. नीरज जिंदल ने बताया कि पिछले माह इसको लेकर 76 गाड़ियां पाउंड भी की गई है। उपायुक्त ने कहा कि इस पर और सख्ती बरती जाए। बैठक में उपायुक्त ने निगम द्वारा पीली पट्टी चिन्हित करने के निर्देश भी दिए ताकि शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्यवाही की जा सके।

लाल बत्ती व असंध चौकी पर बैरियर लगाए जाएंगे

उपायुक्त ने कहा कि असंध रोड पर जाम कम करने के लिए लाल बत्ती व असंध चौकी पर बैरियर लगाए जाएंगे और भारी वाहनों की एंट्री बंद की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध वाहनों की भी चालानिंग ज्यादा से ज्यादा की जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, एसडीएम पानीपत वीरेन्द्र कुमार ढुल, एसडीएम समालखा अमित कुमार, सीटीएम राजेश सोनी, डीएसपी सुरेश कुमार, सहायक सचिव आरटीए शम्मी शर्मा सहित एनएचएआई व एलएनटी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।